New-Gen Maruti Swift: मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को बहुत जल्द शानदार तोहफा देने वाली है, जिसके तहत कंपनी 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 के बीच आयोजित होने वाले टोक्यो मोटर शो के दौरान न्यू जेनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करेगी। वहीं भारत में नई स्विफ्ट कार को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने नई स्विफ्ट में कई तरह के बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से आपको इसका आउट और इंटीरियर लुक बिल्कुल अलग नजर आएगा। इस कार को लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार किया गया है, जबकि नई स्विफ्ट में फ्रंस फेसिया, फ्लैमशेल बोनल, एलईडी हेडलैंप और DRLs अपडेट देखने को मिलेगा।
न्यू जेनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स और कीमत
मारुति सुजुकी ने न्यू स्विफ्ट में अलॉय व्हील और एलईडी टेल लैंप की सुविधा भी दी है, जबकि इस कार का रियर बंपर भी नया होगा। स्विफ्ट के अपडेट वर्जन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद होगा, जबकि इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा मिलेगी।
नई स्विफ्ट कार में 1.2 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि इसमें 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन होने की संभावना भी जताई जा रही है। अगर माइलेज की बात करें, तो नई स्विफ्ट 30 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है जबकि इस कार की शुरुआती कीमत 6 से 7 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Read Also: महिंद्रा ने Scorpio N की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितनी हुई महंगी