Homeलाइफ स्टाइलNag Panchami 2023 : इस वजह से हर साल नाग पंचमी पर...

Nag Panchami 2023 : इस वजह से हर साल नाग पंचमी पर होती है नाग की पूजा, जानिए क्या है पूजा विधि और कथा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Nag Panchami 2023 : आज (सोमवार) 21 अगस्त 2023 को नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिस दिन चित्रा नक्षत्र रहने वाला है. इस वजह से यह दिन काफी शुभ माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस तरह का संयोग लगभग 24 साल बाद आया है, क्योंकि इस साल नाग पंचमी (Nag Panchami) का पर्व भी अधिक मास के बाद सावन के सोमवार के दिन पड़ रहा है.

यही वजह है कि नाग पंचमी पर एक अद्भुत संयोग बनने के कारण यह दिन शिव के भक्तों के लिए और भी ज्यादा खास हो जाता है. इस दिन का बेहद ही खास महत्व है. जब महिलाएं सांपों को दूध अर्पित करती है और उनकी पूजा करती है, इसलिए इस दिन को नाग पंचमी के नाम से जाना जाता है.

इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजाNag Panchami 2023

नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन विशेष रूप से किसान अपने पशुओं को नदी या तलाब में ले जाकर नहाते हैं और फिर उनकी पूजा करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन नाग और नागिन की एक साथ पूजा क्यों होती है तो ऐसी मान्यता है कि नाग और नागिन की एक साथ पूजा करने से मनुष्य की सांप से रक्षा होती है और मनुष्य को किस तरह का भय नहीं रहता.

घर के दोनों बगल में नाग की मूर्ति रखकर पूजा करने से भी आपको विशेष लाभ मिलता है. 21 अगस्त 2023 को 12:21 से पंचमी तिथि पर नाग पंचमी की शुरुआत हो रही है, जिसकी समाप्ति 22 अगस्त 2023 मंगलवार को रात्रि 2:00 बजे हो जाएगी.

इस विधि से करें पूजाNag Panchami 2023

सोमवार के दिन होने के कारण भगवान शिव के भक्त उनकी आराधना करते हैं. वही नाग पंचमी (Nag Panchami) भी इसी दिन हो रही है जिस कारण भक्तों को दोगुने फल की प्राप्ति होगी. शिव भक्तों के लिए यह दिन बेहद ही खास माना जा रहा है. आप इस दिन नागराज की पूजा करने के साथ-साथ शिव पर भी जल चढ़ाएं, जिससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होगी. आप नाग पंचमी के दिन वासुकी, कालिया, शेषनाग, काकोटक, मणि भद्रक, धृतराष्ट्र, शंखपाल, तक्षक नाग की पूजा की जाती है.

इस दिन आप सुबह उठकर सबसे पहले घर की सफाई करें और स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें. घर के दरवाजे के दोनों तरफ गोबर से सांप बनाएं और सांप को दही, दुर्वा, कुशा, अक्षत, फूल तथा मोदक को समर्पित करें. एक बर्तन में दूध के साथ चीनी मिलाकर नाग देवताओं को भोग लगाएं. आप ऐसा करने के बाद किसी सपेरे को दक्षिणा भी दे सकते हैं.

Read Also: Shardiya Navratri 2023 : कब से शुरू हो रही नवरात्रि, जानें तारीख़ व कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें

Most Popular