Mumbai to Goa flight only Rs 85: आज के समय में टेक्नॉलजी के बढ़ने के साथ-साथ महंगाई भी इतनी बढ़ गई है कि इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। छोटी से छोटी चीजें भी इतनी महंगी हो गई है कि लोग लेने से पहले 10 बार सोचते हैं लेकिन आपका रिएक्शन क्या होगा यदि हम आपसे यह कहेंगे कि एक समय था जब सिर्फ ₹85 में आप हवाई जहाज की यात्रा कर सकते थे। क्यों चौक गए न? अब चौंकाने वाली बात है तो चौंकना तो वाजिब है ही।
आज जहाँ हवाई जहाज से हम सफर करने के लिए इतने ज्यादा रुपए देते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा समय भी था, जब लोग सिर्फ ₹85 में हवाई जहाज से यात्रा कर लेते थे। दरअसल इन दिनों 1975 ईस्वी की एक टिकट गूगल पर खूब वायरल हो रही है, जो मुंबई से गोवा की फ्लाइट टिकट है। आइए जानते हैं इसके पीछे की असली वजह।
1975 में मुंबई से गोवा की फ्लाइट केवल 85 रुपए
जैसा कि हमने बताया 48 साल पहले की हवाई जहाज की टिकट इन दिनों वायरल हो रही है। ट्विटर पर @IWTKQuiz नाम के अकाउंट से एक इंसान ने इस टिकट को पोस्ट किया है, जिस पर 42,000 से अधिक व्यूज़ और 417 लाइक्स हैं।
Read Also: 1986 में केवल इतने रूपये में मिलती थी Bullet 350, वायरल हो गया 37 साल पुराना बिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट को देखकर लोग वाकई में बहुत हैरान हैं क्योंकि बात करें आज के समय की तो मुंबई से गोवा तक यदि आप हवाई जहाज में जाते हैं तो आपको 1,782 रुपये से लेकर 11,894 रुपये तक देने होते हैं।
Indian Airlines ticket from 1975. Bombay to Goa for ₹85!
— India Wants To Know: India's First Panel Quiz Show (@IWTKQuiz) April 13, 2023
cc. @airindiain pic.twitter.com/FwJaLYDAX6
सभी तरह के एयरलाइंस की फ्लाइट टिकटें अलग-अलग होती हैं और सभी के चार्जेस भी अलग-अलग ही लगते हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के समय में पहले की तुलना से कितनी अधिक महंगाई बढ़ चुकी है और हर चीज कितना महंगा हो गया है।
I remember Mangalore to Bombay being 280 rupees- and 140 rupees for an 8 year old child in 1974 when I first went
— Ajay Kamath (@ajay43) April 13, 2023
इसमें एक यूजर को यह देखकर अपनी खुद की हवाई यात्रा याद आ गई है। कमेंट बॉक्स में उस यूजर ने यह भी लिखा कि 280-140 रुपये में उसने हवाई जहाज से ही मंगलौर से मुंबई तक की यात्रा की। एक और यूजर ने यह भी कमेंट किया कि 1982 में मुंबई से अहमदाबाद तक हवाई यात्रा करने पर सिर्फ ₹200 लगे थे।
Bombay to Ahmadabad 1982 Rs 200 .
— Rakesh Shrouti (@RakeshShrouti2) April 13, 2023