Homeन्यूज़कोरोना में माँ का काम छूटने पर 14 वर्षीय बेटा चाय बेचकर...

कोरोना में माँ का काम छूटने पर 14 वर्षीय बेटा चाय बेचकर चला रहा घर ख़र्च, पिता कि भी हो चुकी है मृत्यु

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरोना महामारी के दौरान अभी क्या-क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। इस महामारी ने मुंबई के 14 साल के लड़के की बचपन छीन ली और घर का ख़र्च चलाने के लिए उसे चाय बेचने पर मजबूर कर दिया। कोरोना महामारी के पहले मुंबई के 14 वर्षीय सुभान की ज़िन्दगी भी बाक़ी बच्चों की तरह अच्छी खासी चल रही थी।

ये भी पढ़ें – लॉकडाउन में पिता कि नौकरी छूटने पर, नेत्रहीन बेटे ने घर की आर्थिक स्थिति संभाली, शुरू किया मोमबत्ती बनाना

लेकिन महामारी के दौरान जब सब कुछ बंद हुआ तो इनकी माँ को भी काम मिलना बंद हो गया, जिससे घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। उसके बाद 14 साल के सुभान ने घर की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाने का फ़ैसला लिया और परिवार का भरन पोषण करने के लिए चाय बेचना शुरू किया। इंटरनेट पर वायरल सुभान की कहानी को पढ़कर लोग बहुत इमोशनल हो रहे हैं। उनकी मदद के लिए लोग आवाजें भी उठा रहे हैं।

12 साल पहले ही पिता कि हो गई मृत्यु

एनएनआई के अनुसार सुभान को माँ की आर्थिक सहायता करने के लिए 14 साल की उम्र में ही चाय बेचना पड़ रहा है। महामारी के पहले उनकी माँ एक स्कूल में बस अटेंडेंस का काम करती थी। सुभान के पिता कि मृत्यु 12 साल पहले ही हो चुकी है। परिवार में कोई दूसरा और अर्निंग मेंबर नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरी बहन ऑनलाइन क्लास के द्वारा पढ़ाई कर रही है और साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी ख़त्म होने पर जैसे ही स्कूल खुलेगा वह भी अपनी पढ़ाई शुरू करेंगे।

mumbai 14 year old kid selling tea
ANI

आपको बता दे की सुभान मुंबई के भिंडी बाज़ार में एक दुकान पर चाय बनाते हैं और उसे कई जगह सप्लाई करते हैं। चाय बेचकर हर रोज़ वह 300 से 400 रुपए कमा लेते हैं। उस रक़म से वह माँ को घर ख़र्च के लिए पैसे देते हैं और जो पैसे बच जाते हैं उन्हें वह भविष्य में आगे की पढ़ाई के लिए बचा कर रख देते हैं। ताकि आने वाले भविष्य में उन्हें पढ़ाई को लेकर कोई समस्या ना हो।

लोग इस उम्र में ही उनके जज्बे और लगन को देखकर उन्हें सलाम कर रहे हैं और उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular