Humidity control device : भारत में जुलाई का महीना शुरू होते ही रिमझिम बारिश होने लगती है, जिसकी वजह से तापमान में कमी तो आती है लेकिन उमस बढ़ जाती है। ऐसे में चिपचिपी गर्मी में घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता है, जबकि घर के अंदर एसी या पंखे में बैठने रहने पर भी हुए उमस और घबराहट महसूस होती है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ बहुत ही शानदार डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बारिश के सीजन में उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत दिलाने में मददगार साबित होता है। इस डिवाइस को आप घर के किसी भी कोने में आसानी से रख सकते हैं, जो ज्यादा जगह और बिजली की खपत नहीं करते हैं।
Moisture Absorber
इस डिवाइस का नाम Dehunmidifier Moisture Absorber है, जिसे अमेजॉन से 1,399 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस के साथ 400 ग्राम कैल्शियम क्लोराइड रिफिल पैक भी मिलता है, जिसे Moisture Absorber में डालकर इस्तेमाल किया जाता है। यह डिवाइस कमरे से सारी उमस और चिपचिपाहट को खींच लेता है, जिसकी वजह से बारिश के सीजन में परेशानी नहीं होती है।
Read Also: बारिश ने 50% तक कम किया Split AC का दाम, बारिश के बाद की गर्मी से बचने के लिए आज ही लाएं घर
Eva-Dry E-333
इसी प्रकार Eva-Dry E-333 नामक डिवाइस भी कमरे से उमस खींचने में मददगार साबित होता है, जिसकी कैपिसिटी 1.7 किलोग्राम तक है। इस डिवाइस को अमेजॉन से 2, 864 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसके घर के अलावा ऑफिस और दुकान में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे एसी की तरह दीवार पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।
Posdry Dehumidifiers
इस डिवाइस की कीमत 10,513 रुपए है, जिसे अमेजॉन से डिस्काउंट प्राइज में खरीदा जा सकता है। Posdry की कैपेसिटी 800ml है, जो बिल्कुल नॉइस फ्री है और चलते वक्त आवाज नहीं करता है। ऐसे में इस डिवाइस का इस्तेमाल रात को भी आसानी से किया जा सकता है, जिससे आपकी नींद में खलल नहीं पड़ेगा।
Read Also: AC को इस मोड पर चलाने से होती है बिजली की बचत, कूलिंग पर भी नहीं पड़ता कोई असर, जानिए