Homeलाइफ स्टाइलघर के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं पुदीने के पत्ते,...

घर के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं पुदीने के पत्ते, इन समस्याओं को दूर करने के लिए करें इस्तेमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mint Leaves Uses : पुदीना एक बहुत ही खुशबूदार और स्वादिष्ट सब्जी है, जिसका इस्तेमाल चटनी लेकर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुदीना सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है, बल्कि इसकी मदद से घर की कई छोटी छोटी परेशानियों से छुटकारा भी पाया जा सकता है।

दरअसल पुदीने की पत्तियां बहुत ही खुशबूदार होती है, जो कीड़े मकौड़े के लिए भयानक बदबू का काम करती है। ऐसे में पुदीने का इस्तेमाल करके आप गर्मी के मौसम में घर में घूमने वाले कीड़े मकौड़ों से निजात पा सकते हैं, जबकि अपने कीचन और बॉथरूम को खुशबूदार बना सकते हैं। Different uses of mint leaves in hindi

सिंक फ्लाई से छुटकारा

कीचन के सिंक और बॉथरूम के वॉश बेसिन में दिन भर पानी का इस्तेमाल होता रहता है, जिसकी वजह से वहां अक्सर छोटे छोटे कीड़े पनपने लगते हैं। यह कीड़े हवा में उड़ते हुए कभी आंख में चले जाते हैं, तो कभी पानी में गिरकर उसे दूषित कर देते हैं। इसे भी पढ़ें – बच्चे के टिफिन में रोजाना पैक करें पौष्टिक चीजें, जानें क्या होगा पूरे हफ्ते का मैन्यू

ऐसे में सिंक फ्लाई से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी तेज खुशबू फ्लाईज़ को दुर्गंध लगती है और वह तुरंत सिंक और वॉश बेसिन को छोड़कर दूर भाग जाते हैं। इसके लिए आपको पुदीने का इस्तेमाल करके एक स्प्रे तैयार करना होगा, जिसके लिए पुदीने के अलावा पानी और बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ेगी।

स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने के पत्तों को एक कप पानी के साथ अच्छी तरह से पीस लिजिए, फिर उस पानी को छान कर एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब उस पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक कप नॉर्मल पानी मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लिजिए, इसके बाद उस पानी को सिंक और वॉश बेसिन में स्प्रे कर दें, जिसकी वजह से फ्लाईज़ तुरंत भाग जाएंगे।

डस्टबिन से दूर भगाए कीड़े

गर्मी और बरसात के मौसम में अक्सर कीचन के डस्टबिन में सफेद रंग के छोटे छोटे कीड़ लग जाते हैं, जो कई तरह की बीमारियां फैलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी मदद से आपको एक स्प्रे तैयार करना होगा।

इसके लिए पुदीना के पत्तों को पीस कर पानी तैयार कर लें, फिर उस पानी को छान कर उसमें सिरका या बेकिंग सोडा मिला लिजिए। इस पानी को कीचन के डस्टबिन और सिंक के आसपास छिड़क दीजिए, जिसकी तेज बदबू से कीड़े तुरंत मर जाएंगे और दोबारा नहीं पनपन पाएंगे। इसे भी पढ़ें – काले पड़ गए हैं घर के स्विच बोर्ड, इन आसान टिप्स को फॉलो करके करें इसकी सफाई

पौधों के लिए बनाए प्राकृतिक कीटनाशक

बरसात के मौसम में अक्सर ज्यादा पानी की वजह से गमलों में लगाए गए पेड़, पौधों में कीड़े लग जाते हैं, जिन्हें दूर करने के लिए लोग कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके घर में पुदीना की पत्ते मौजूद हैं, तो आप उसकी मदद से घर पर प्राकृतिक कीटनाशक बना सकते हैं।

इसके लिए पुदीना के पत्तों को पानी की मदद से अच्छी तरह से पीस लिजिए और फिर उस पानी को छान कर अलग कर लें, इसके बाद उस पानी में बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नॉर्मल पानी मिलाकर मिक्स कर लिजिए। इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे की जड़ों और पत्तों पर छिड़क दें, जिसकी वजह से कीड़े आसानी से मर जाएंगे।

चींटियों को भगाने में मददगार

पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल चींटियों को भगाने के लिए भी किया जा सकते है, जबकि इसकी खुशबू से लकड़ी और अलमारी में लगने वाली दीमक व कीड़ों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए पुदीने के पत्तों से स्प्रे बनाकर बोतल में भर लिजिए और उसे हफ्ते में तीन बार घर के कोनों, दरवाजे के पीछे और अलमारी के दरवाजे में छिड़क दीजिए।

इसके अलावा दाल, चावल और चीनी आदि में लगने वाली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए खाद्य पदार्थों के डिब्बे में पुदीने के पत्ते तोड़ कर डाल दीजिए, जिनकी तेज खुशबू से चींटियां तुरंत भाग जाएगी और खाद्य पदार्थ दूषित होने से बच जाएगा।

इस तरह पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल करके आप छोटी छोटी घरेलू परेशानियों को हल कर सकते हैं, जिसके लिए अक्सर लोग काफी पैसे खर्च कर देते हैं। इन उपायों को आजमाने से कीड़े मकौड़े से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ में आपका घर पुदीने की खुशबू से महक उठेगा। इसे भी पढ़ें – घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं तेजपत्ता का पौधा, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular