Homeइस परिवार के सदस्यों की हाइट है भारत में सबसे लंबी, विदेश...

इस परिवार के सदस्यों की हाइट है भारत में सबसे लंबी, विदेश से मंगवाते हैं कपड़े और जूते

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tallest family in India – हर व्यक्ति चाहता है कि वह खूबसूरत चेहरे के साथ-साथ लंबी हाइट का भी मालिक हो, ताकि उसकी पर्सनालिटी सबसे आकर्षक लगे। यही वज़ह है कि माता-पिता बचपन से ही बच्चों की लंबी हाइट के लिए उन्हें दूध में तरह-तरह की चीजें मिलाकर पिलाते हैं। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि ज़्यादा कसरत और खेल कूद करने से भी बच्चों की हाइट बढ़ती है, जिसकी वज़ह से कई बच्चे अपने बचपन में दीवारों से लटकते हैं।

लेकिन इंसान की हाइट उसके लटकने या खाने पीने से ही नहीं बल्कि उसके पारिवारिक जीन्स से बढ़ती हैं। यही वज़ह है कि जिन परिवारों में माता-पिता या दादा-दादी की लंबाई ज़्यादा होती है, उस घर में जन्म लेने वाले बच्चे भी अच्छी हाइट के मालिक होते हैं। वहीं कुछ परिवारों में परिजनों की हाइट कम होने की वज़ह से बच्चों भी लंबाई भी छोटी रह जाती है, जो एक जेनेटिकल प्रोसेस है।

Tallest-family-in-India

इस परिवार के लोग हैं सबसे लंबे

अब बात जब लंबाई की हो रही है, तो भारत में रहने वाले कुलकर्णी परिवार का ज़िक्र न किया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इस परिवार के सबसे छोटे सदस्य की हाइट भी 6 फीट 4 इंच है, जिसकी वज़ह से कुलकर्णी फैमिली ने अनोखा रिकॉर्ड क़ायम किया है।

महाराष्ट्र से सटे पुणे शहर में रहने वाली इस फैमिली के मुखिया शरद कुलकर्णी हैं, जिनकी लंबाई 7 फीट 1.5 इंच है। वहीं उनकी पत्नी संजोत कुलकर्णी की लंबाई 6 फीट 2.6 इंच है, यही वज़ह है कि इस कपल के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल साल 1989 में शरद और संजोत कुलकर्णी को दुनिया का सबसे लंबा कपल होने का खिताब दिया गया था, जिसकी वज़ह से इनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।

शरद कुलकर्णी ने अपनी लंबी हाइट के चलते किशोरावस्था में ही स्पोर्ट्स ज्वाइन कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने देश के लिए बास्केट बॉल के मैच भी खेले। हालांकि एक दूसरे से मिलने से शरद और संजोत का लगता था कि उनकी शादी नहीं होगी, क्योंकि उन्हें अपनी हाइट वाला पार्टनर नहीं मिल पाएगा। लेकिन साल 1988 में शरद और संजोत की शादी हो गई, जिसके बाद भारत के सबसे लंबे कपल ने दो बेटियों को जन्म दिया। उनकी बड़ी बेटी का मुरूगा है, जिसकी हाइट 6 फीट 1 इंच है। जबकि छोटी बेटी का नाम सान्या है और उनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है।

नहीं करते पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल

पुणे में कुलकर्णी परिवार अपनी लंबी हाइट को लेकर काफ़ी ज़्यादा मशहूर है, जिन्हें हज़ार लोगों की भीड़ में भी आसानी से पहचाना जा सकता है। यही वज़ह है कि कुलकर्णी फैमिली के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि लोग उन्हें असामान्य नजरों से देखते हैं।

इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ऊंचाई भारतीय नागरिकों की लंबाई के हिसाब से साढ़े पांच फीट तक होती है, क्योंकि हमारे देश में लोगों की औसत हाइट 5 फीट 5 इंच या ज़्यादा से ज़्यादा 6 फीट तक ही होती है। ऐसे में शरद कुलकर्णी और उनका परिवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है, जिसकी वज़ह से उन्हें ज़्यादा देर तक गर्दन झुकाकर सफ़र करना पड़ता है। यही वज़ह है कि इस परिवार के सदस्य इधर उधर जाने के लिए अपनी निजी स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं।

संयुक्त ऊंचाई के मामले में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत का यह सबसे लंबी हाइट वाला परिवार अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है है, जिसमें कुलकर्णी परिवार के सभी सदस्यों की संयुक्त हाइट को मापकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करना शामिल है।

शरद कुलकर्णी समेत उनकी पत्नी और बेटियों की टोटल हाइट जोड़कर उनकी संयुक्त लंबाई 26 फीट हो जाती है, जिसकी वज़ह इन्हें TALLEST FAMILY माना जाता है। हालांकि अब तक कुलकर्णी परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं किया गया है।

नहीं मिलते इनके साइज के कपड़े

कुलकर्णी परिवार भले ही अपनी लंबी हाइट की वज़ह से पुणे समेत पूरे भारत में मशहूर हो गया हो, लेकिन इस परिवार के सदस्यों को छोटी मोटी ज़रूरतों को पूरा करने लिए थोड़ी बहुत परेशानी भी झेलनी पड़ती है। सामान्य से ज़्यादा हाइट होने की वज़ह से कुलकर्मी फैमिली के लोगों को उनके शरीर के साइज के कपड़े नहीं मिलते हैं, इसके साथ ही उनके पैरों का आकार भी काफ़ी बड़ा है। यही वज़ह है उन्हें यूरोपीय देशों से अपने साइज के कपड़े और जूते ऑर्डर करने पड़ते हैं।

इसके अलावा इनके घर में खिड़की और दरवाजों का साइट भी काफ़ी लंबा है, ताकि उन्हें अंदर बाहर जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कुलकर्णी हाउस में खिड़की और दरवाजों का साइज 6 से 8 फीट है, जो सामान्य से काफ़ी ज़्यादा लंबाई वाले हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular