Homeटेक & ऑटोMaruti Brezza : सिर्फ 2 लाख रुपये देकर घर लाओ अपनी पसंदीदा...

Maruti Brezza : सिर्फ 2 लाख रुपये देकर घर लाओ अपनी पसंदीदा SUV, हर महीने होगी इतनी EMI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Maruti Brezza : भारत में मारुति सुजुकी की दो सब-4 मीटर एसयूवी ब्रेजा और फ्रॉन्क्स बहुत लोकप्रिय हैं। इन दोनों ही एसयूवी की बिक्री शानदार है और इनके सामने बाकी कंपनियों की एसयूवी टिक नहीं पा रही हैं।

आजकल कार फाइनेंस का चलन बढ़ रहा है और इस वजह से कार खरीदना आसान हो गया है। अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में मारुति ब्रेजा खरीदना चाहते हैं, तो आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर इसे फाइनेंस करा सकते हैं।

Maruti Brezza की कीमत और माइलेज

मारुति ब्रेजा को 4 ट्रिम लेवल – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका माइलेज 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 17.38 kmpl, 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.8kmpl और CNG मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 25.51 km/kg है।

Maruti Brezza LXI वेरिएंट के लिए EMI

ब्रेजा के बेस मॉडल एलएक्सआई की एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है। वहीं इसका ऑन-रोड प्राइस 9,32,528 रुपये हो जायेगा। अगर आप इसे 5 साल के लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर फाइनेंस कराते हैं, तो आपको 7,32,528 लाख रुपये का लोन लेना होगा। 9% की ब्याज दर पर, आपको हर महीने 15,206 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस तरह, आपको 5 साल में कुल 9.14 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें 1.85 लाख रुपये का ब्याज शामिल है।

Maruti Brezza VXi वेरिएंट के लिए EMI

ब्रेजा के टॉप मॉडल वीएक्सआई की एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये है। वहीं इसका ऑन-रोड प्राइस 10,81,545 रुपये हो जायेगा। अगर आप इसे 5 साल के लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर फाइनेंस कराते हैं, तो आपको 8,81,545 लाख रुपये का लोन लेना होगा। 9% की ब्याज दर पर, आपको हर महीने 18,299 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस तरह, आपको 5 साल में कुल 11.27 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें 2.63 लाख रुपये का ब्याज शामिल है।

Read Also: मारुति स्विफ्ट सिर्फ 1.25 लाख रुपये में, दिल्ली-गुरुग्राम में बिक्री के लिए उपलब्ध

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular