Upcoming Mahindra Electric Cars: आने वाले कुछ वर्षों में ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज के पांच मॉडल XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 लॉन्च करने वाली है। इस कॉन्सेप्ट का कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन यूनाइटेड किंगडम में खुलासा किया था।
बताते चलें, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक आईसीई एसयूवी के लिए एक नया लोगो तैयार किया है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इन नए इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्च डेट स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन महिंद्रा का अगला इलेक्ट्रिक मॉडल XUV.e8 होने की उम्मीद है, जो XUV700 की इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
कंपनी का लक्ष्य
कंपनी आवश्यकतानुसार SUVs की बिक्री जारी रखने की योजना बनाई है, लेकिन कंपनी का लक्ष्य 2027 तक 25% इलेक्ट्रिक एसयूवी के बिक्री का है।
INGLO प्लेटफार्म पर आधारित होगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां
वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में चल रहे वैश्विक कार्यक्रम में, कंपनी ने पुष्टि की है कि वे अपने सभी मौजूदा आईसीई एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करेंगे और ये सभी आईएनजीएलओ (INGLO) प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होंगे। इन गाड़ियों में सिग्नेचर फीचर्स के अलावा सब कुछ नया होगा।
एआर रहमान ने तैयार किया ब्रांड एंथम
कंपनी अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों की सीरीज के लिए एक ब्रांड एंथम तैयार कर रही है। यह ब्रांड एंथम, “ले छलांग,” को एआर रहमान (AR RAHMAN) ने तैयार किया है। इसे हरमन और डॉल्बी लेबोरेटरीज की साझेदारी और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो तकनीक के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
Read Also: एक बार फिर मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है Hero Karizma, जानें लॉन्चिंग डेट