Mahindra Thar 5 door: महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित थार 5-डोर मॉडल तैयार है! कंपनी इसे पिछले कुछ महीनों से टेस्ट कर रही थी और अब माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अब फिर से इसकी कुछ तस्वीरें और डिटेल्स लीक हुई हैं, जिनसे पता चलता है कि ये एसयूवी कितनी शानदार होने वाली है!
बड़ा टचस्क्रीन और अपडेटेड सॉफ्टवेयर: हाल ही में सामने आई तस्वीरों में एक बड़ी स्क्रीन देखी गई है, जो संभवतः 10.25 इंच की हो सकती है. ये थार के मौजूदा 7 इंच के टचस्क्रीन से काफी बड़ा होगा. इसके अलावा, इसमें अपडेटेड AdrenoX सॉफ्टवेयर दिया जाएगा, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ ओवर द एयर (OTA) अपडेट्स को सपोर्ट करेगा.
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल: टॉप-स्पेक वैरिएंट में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है, जो XUV700 जैसा ही हो सकता है. इसके अलावा, इसमें डैशकैम भी दिया जा सकता है, जिसमें फ्रंट और रियर रिकॉर्डिंग दोनों फंक्शन हो सकते हैं.
अधिक जगह और आरामदायक इंटीरियर: 300mm लंबे व्हीलबेस और स्पेसियस इंटीरियर के साथ 5-डोर थार में पीछे बैठने वालों को काफी आराम मिलेगा. इसमें बड़ा बूट स्पेस, सेमी-लेदरट और लेदरट सीटें, अलग-अलग आर्मरेस्ट, फ्रंट फेसिंग रियर सीटें, AC वेंट्स, चार्जिंग पोर्ट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट मिलने की उम्मीद है. इसके हाई ट्रिम में सिंगल-पैन सनरूफ भी उपलब्ध होगा.
पावरफुल इंजन और गियरबॉक्स: 5-डोर थार में 3-डोर वाले ही 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. साथ ही, इसे रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और 4-व्हील-ड्राइव (4WD) दोनों सेटअप्स में भी पेश किया जा सकता है.
सुरक्षा फीचर्स: पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS with EBD, ESC और रियर पार्किंग कैमरा मिल सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
7 नामों का ट्रेडमार्क: महिंद्रा ने थार के 5-डोर मॉडल्स के 7 नामों का ट्रेडमार्क कराया है, जिनमें थार अरमाडा, कल्ट, रेक्स, सवाना, रॉक्स, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल हैं. माना जा रहा है कि थार का नाम अरमाडा रखा जा सकता है, जो 1993 में लॉन्च हुई कंपनी की एक लोकप्रिय SUV थी.
2024 की पहली तिमाही में लॉन्चिंग: उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा थार 5-डोर को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च करेगी. लीक हुए वीडियो और तस्वीरों को देखकर ये साफ है कि ये एसयूवी एडवेंचर के शौकीनों को खूब पसंद आएगी.
Read Also: जल्द ही आ रही है 2024 Bajaj Pulsar N160, जानिए इंजन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ