महिंद्रा ने लॉन्च की 60 किलोग्राम की इलेक्ट्रिक बाइक, रेट्रो लुक देखकर लोग हुए दीवाने

Pininfarina PF40: आज के महंगाई भरे दौर में घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, क्योंकि खाद्य पदार्थों के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आम नागरिक फ्यूल से चलने वाले वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिन्हें सिंगल चार्ज पर लंबी दूरी तक चलाया जा सकता है।

यही वजह है कि भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा की Pininfarina कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन 80 के दशक में चलने वाली बाइक से मिलता जुलता है, जो एडवांस फीचर्स से लेस है।

इलेक्ट्रिक बाइक का रेट्रो और क्लासी लुक

Pininfarina कंपनी द्वारा डिजाइन की गई इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Easing PF 40 रखा गया है, क्योंकि इस बाइक का मोपेड डच कंपनी Eysing ने डिजाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को यूरोपीय देशों में बिना लाइसेंस के सड़कों पर चलाया जा सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Read Also: मात्र थोड़े से खर्च में अपनी पुरानी Hero Splendor को बनाये इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी पेट्रोल खर्च के टेंशन आज़ादी

Easing PF 40 को यूरोपीय देशों में अलग-अलग मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 7, 070 यूरो से लेकर 13, 780 यूरो के बीच तय की गई है। वहीं भारतीय बाज़ार में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 12 लाख रुपए रखी गई है, जिसका लुक रेट्रो और क्लासी है। इसके साथ ही बाइक में एलईडी हेडलाइट्स और वर्टिकल रिब्ड टायर की सुविधा भी मौजूद है।

बताया जा रहा है कि Easing PF 40 को फुल चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगता है, जबकि फास्ट चार्जिंग के जरिए इस इलेक्ट्रिक बाइक को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Easing PF 40 का वजन 60 किलोग्राम है, जो 110 किलोग्राम के वजन को आसानी से हैंडल कर सकती है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Read Also: सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी भारत की सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, 2 दिन बाद होगी लॉन्च