Homeटेक & ऑटोThar.e के बाद Bolero और Scorpio के भी आने वाले हैं इलेक्ट्रिक...

Thar.e के बाद Bolero और Scorpio के भी आने वाले हैं इलेक्ट्रिक वर्जन, जाने क्या होगी खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Electric Bolero and Scorpio : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त 2023 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में ग्लोबल FutureScape इवेंट के दौरान अपनी कई गाड़ियां पेश की। कंपनी की ओर से Thar के इलेक्ट्रिक वर्जन के कॉन्सेप्ट मॉडल की भी पेशकश की गई। अब कंपनी का अगला पड़ाव Bolero और Scorpio के नए Electric वर्जन को लॉन्च करना है।

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां

बाज़ार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) की डिमांड बढ़ने से कंपनी पहले ही बता चुकी है कि उसका लक्ष्य 2027 तक अपने एसयूवी वॉल्यूम के लगभग 20% से 30% को इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में लाना है। इसके लिए कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट मार्च 2024 में शुरू करने वाली है।

INGLO प्लेटफार्म पर आधारित होंगी ये गाड़ियां

कंपनी की स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक और बोलेरो इलेक्ट्रिक दोनों ही गाड़ियां कंपनी के आईएनजीएलओ (INGLO) प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होंगे। INGLO में IN इंडिया और GLO ग्लोबल को रिप्रेजेंट कर रहा है।

Bolero और Scorpio के नए Electric वर्जन

दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों में फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (MEB) प्लेटफॉर्म के कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इन दोनों के अलावा कंपनी की और भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाज़ार में उतरने वाली है।

कंपनी की अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल

पिछले साल 15 अगस्त के दिन यूनाइटेड किंगडम में कंपनी ने बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज के पांच मॉडल XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 लॉन्च करने का खुलासा की थी। ये गाड़ियां अगले साल के अंत यानी दिसंबर 2024 से अक्टूबर 2026 के बीच लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा कंपनी 2024 के अंत तक या 2025 के शुरुआत में Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।

Read Also: Mahindra OJA Tractors: महिंद्रा ने लॉन्च की नई ट्रैक्टर सीरीज, देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular