LPG cylinder price today: देश में अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही ऑयल और गैस कंपनियों ने आम नागरिक को महंगाई का राहत देने का फैसला किया है, जिसके तहत कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) की कीमतों में कटौती की गई है। इस कटौती के तहत 19 किलोग्राम वाले कर्मशियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए कम किए गए हैं, जबकि नई दरों को 1 अगस्त 2023 से लागू किया जा चुका है।
नई कीमतों के हिसाब से देश के राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर 1,680 रुपए में मिलेगा, जबकि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,640 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1,820 रुपए और चेन्नई में 1,852 रुपए की कीमत पर मिलेगा, जबकि इन नई कीमतों को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
LPG cylinder price today
हालांकि आम नागरिकों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत नहीं मिली है, लेकिन रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी न होने से भी महंगाई से कुछ हद तक राहत मिल जाती है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपए है, जबकि मुंबई में 1,002, कोलकाता में 1,029 और चेन्नई में 1,018 रुपए की कीमत पर रसोई गैस मिल रही है।
Read Also: बिहार की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख का निवेश सिर्फ 3 साल में हुआ 1.21 करोड़