Homeबिज़नेसBusiness Ideas : 10 हजार की लागत से शुरू करें ये 31...

Business Ideas : 10 हजार की लागत से शुरू करें ये 31 बेहतरीन बिजनेस, हो सकती है अच्छी कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Ideas in Hindi : आज कल ज्यादातर युवा अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं, जिसके जरिए कम समय में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन कम लागत में मुनाफे वाला बिजनेस (Low Investment Business) खोलना बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि उसके लिए आपको ऐसे आइडिया की जरूरत होगी जो बाजार में आसानी से चले।

ऐसे में आज हम आपको मात्र 10 हजार रुपए की लागत (Low Investment Business) से शुरू होने वाले कुछ किफायती स्टार्ट अप आइडियाज़ (Startup Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बहुत कम समय में अच्छी खासी रकम इकट्ठा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कम पूंजी में शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में- Low Investment Business ideas in Hindi

चाय की दुकान (Tea stall business)

Tea-stall-business

सर्दी हो या गर्मी या फिर मॉनसून का मौसम, भारतीय लोग कभी भी चाय पीना नहीं छोड़ सकते हैं। यही वजह है कि भारत में टी स्टॉल का बिजनेस बहुत तेजी से चलता है, जिसके जरिए आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी चाय का स्वाद बेहतरीन होना चाहिए, ताकि लोग आपकी दुकान पर जमा हो।

आपको इस बिजनेस के लिए थोड़ा सा इंवेस्टमेंट करना होगा, जिसके बाद आप किसी भी भीड़भाड़ या ऑफिस वाली जगह पर टी स्टॉल खड़ा कर सकते हैं। अगर एक बार आपका टी स्टॉल चल पड़ा, तो आप देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं।

जूस कॉर्नर (Juice Corner Business)

Juice-Corner-Business

वर्तमान में ज्यादातर लोग अपनी हेल्थ पर खास ध्यान देते हैं, जिसके चलते वह जॉगिंग, एक्सरसाइज और योगा करते हैं। ऐसे में शारीरिक एक्टिविटी करने के बाद शरीर से बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना निकलता है, जिससे बॉडी में पानी की कमी हो जाती है।

इस कमी को पूरा करने के लिए लोग जूस या ताजा फलों का रस पीते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में आप किसी पार्क, जिम या योगा क्लास के बार जूस कॉर्नर शुरू कर सकते हैं, जिसमें फल और सब्जियों का जूस बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

मोबाइल रीचार्ज शॉप (Mobile recharge business)

Mobile-recharge-business

आज के आधुनिक युग में यूं तो ज्यादातर लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करना जानते हैं, जिसकी मदद से वह ऑन लाइन रीचार्ज कर लेते हैं। हालांकि छोटे गांव और कस्बों में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो आज भी रीचार्ज के लिए दुकानदार पर निर्भर होते हैं। ऐसे में आप मोबाइल रीचार्ज शॉप खोल सकते हैं, जिसमें रीचार्ज के साथ साथ ऑन लाइन काम भी किए जा सके।

इस बिजनेस के लिए आपको छोटी सी दुकान रेंट पर लेनी होगी, जहां से आप आम लोगों को सेवाएं दे पाएंगे। इसके साथ ही दुकान पर रेलवे टिकट की बुकिंग, ऑन लाइन फॉर्म भरने और पैसे ट्रांसफर करने जैसी सुविधाएं देकर भी पैसा कमाया जा सकता है।

ब्रेकफास्ट का बिजनेस (Breakfast Business)

Breakfast-Business

अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं और फूड से जुड़ बिजनेस खोलना चाहते हैं, तो ब्रेकफास्ट शॉप एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस स्टार्ट अप में लागत मूल्य बहुत ही कम होता है, जबकि मुनाफा कई गुना हो सकता है।

खासतौर से शहरों में परिवार से अलग रह रहे युवाओं के पास सुबह नाश्ता बनाने का समय नहीं होता है, ऐसे में वह बाजार में कुछ भी हल्का फुल्का फूड आइटम खा लेते हैं। आप ग्राहक को सस्ता और लाइट नाश्ता खिलाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, बस आपको साफ सफाई का खास ख्याल रखना होगा।

ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस (Travel agency business)

Travel-agency-business

यह तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय को घूमने फिरने का काफी शौक है, जिसका क्रेज हाल के कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। ऐसे में अगर आप छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ट्रैवल एजेंसी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस बिजनेस में बहुत ही कम इंवेस्टमेंट की जरूत होती है, जबकि मुनाफा काफी ज्यादा कमाया जा सकता है।

आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से भी ऑन लाइन ट्रैवल एजेंसी चला सकता है, इसके लिए आपको महंगा ऑफिस रेंट पर लेने की जरूरत नहीं है। बस गाड़ी और ट्रैवलिंग प्लेस को लेकर रिसर्च शुरू करें और आपकी एजेंसी मिनटों में चल जाएगी।

ट्यूशन या कोचिंग सेंटर (Tuition or Coaching Center)

Tuition-or-Coaching-Center

अगर आप पढ़े लिखे युवा हैं और कुछ बेहतर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो अपनी डिग्री को ही अपना हथियार बना लिजिए। जी हां… अगर आपके पास डिग्री है, तो आप ट्यूशन या कोचिंग सेंटर चलाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस तरह आपके ज्ञान में वृद्धि तो होगी ही, साथ में एक अच्छा स्टार्ट अप शुरू करने का सुकून भी मिलेगा। इसके लिए आपको शहर या गांव के किसी आबादी वाली जगह का चुनाव करना होगा, जहां से बच्चे आपके ट्यूशन या कोचिंग क्लास में पढ़ने के लिए आ सके।

टेलर्स स्टार्ट अप (Garment Tailor Business)

Garment-Tailor-Business

अगर आपको सिलाई कढ़ाई आती है, तो यह हाथ का हुनर आपके लिए मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है। दरअसल टेलरिंग का दौर हमेशा ही ट्रेंड में रहता है और लड़कियां हमेशा नए नए डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में आप ट्रेलर शॉप खोल कर अच्छा स्टार्ट अप कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप किसी अच्छी कपड़े के कंपनी से कंटेक्ट करके वहां से माल मंगवा सकते हैं, ऐसा करने से आपको ज्यादा संख्या में कपड़ों की सिलाई करने का ऑर्डर मिलेगा और बाजार में पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।

बन जाए यूट्यूबर (Create youtube channel)

Create-youtube-channel

यूट्यूब पर आज छोटे से छोटे चैनल के मालिक भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं, जिसमें किसी भी तरह का कंटेट डाल दिया जाता है। यूट्यूब पर चैनल बनाना और वीडियो अपलोड करना बहुत ही आसान काम है, जिसके चलते आप भी यूट्यूबर बन सकते हैं।

अगर आपका कंटेट दर्शकों को पसंद आया, तो महज कुछ ही दिनों में आपका चैनल चल पड़ेगा। इसके लिए आपको स्मार्ट फोन और इंटरनेट की जरूरत होगी, जो आज कल आसानी से उपलब्ध है। बस क्रिएटिव वीडियो बनाए और अच्छे टाइटल के साथ उसे पोस्ट कर दें।

ब्लॉगिंग (Blogging)

Blogging

आज के डिजिटल युग में घर बैठे ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, जिसमें किसी भी तरह के इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। आपके पास लिखने, चीजों को अच्छी तरह के एक्सप्रेस करने की कला होनी चाहिए, जिसके जरिए आप घर बैठे ब्लॉग लिख सके।

लैपटॉप पर एक आर्टिकल लिखकर ही ब्लॉगर्स अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं, इसके साथ ही उनकी नॉलेज में भी इजाफा होता है। अगर आप बेहतरीन कंटेट लिख सकते हैं, तो आज से ही ब्लॉग लिखा शुरू कर दें। आप चाहे तो अपनी वेबसाइट भी शुरू कर सकते हैं, जिसके जरिए अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

बेकरी शॉप (Bakery Shop Business)

Bakery-Shop-Business

भारत में हमेशा से ही खानपान का प्रचलन रहा है, फिर वह तला भुना भोजन हो या फिर मुंह का स्वाद बदल देने वाला मीठा। ऐसे में अगर आपको बेकिंग का शौक है, तो आप बेकरी शॉप खोलकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

इस बिजनेस में आपको थोड़ा सा इंवेस्टमेंट करना होगा, हालांकि इससे मिलने वाला मुनाफा काफी ज्यादा है। आज हर छोटी से छोटी बात को सेलिब्रेट करने के लिए केक और स्नैक्स की जरूरत होती है, जो आप अपनी बेकरी में बनाकर बेच सकते हैं।

टिफिन सर्विस (Tiffin Service Business)

Tiffin-Service-Business

बड़े शहरों में अक्सर नौकरी और पढ़ाई के चलते कई युवा अकेले रहते हैं, ऐसे में उन्हें घर के स्वादिष्ट और सेहतमंद खाने की कमी बहुत खलती है। लेकिन अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप घर से ही टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं।

आप सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने टिफिन सर्विस के बारे में जानकारी दे सकते हैं, अगर आपके खाने का स्वाद बेहतरीन होगा तो यकीनन वह आपका टिफिन जरूर लेंगे। ऐसा करने से बहुत ही कम इंवेस्टमेंट में मुनाफे वाला स्टार्ट अप शुरू किया जा सकता है।

वेडिंग कंसल्टेंट (Wedding consultant)

Wedding-consultant

शादी एक ऐसा मौका है, जब दुल्हा दुल्हन के साथ साथ उनके परिवार वाले और रिश्तेदार बहुत ही ज्यादा उत्साहित रहते हैं। ऐसे में परिवार के लोग बेहतरीन शादी कर रिश्तेदारों में वाहवाही लूटने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते और इसी चीज को आप अपना बिजनेस बना सकते हैं।

लोगों की शादी प्लान कर हर चीज बिल्कुल परफेक्ट करना वेडिंग कंसल्टेंट का काम होता है, जिसके लिए वह अच्छी खासी फीस भी लेते हैं। बस आपको अपने आइडिया को लेकर क्रिएटिव होना पड़ेगा, इसके साथ ही थोड़ा सा इंवेस्टमेंट करके अपनी कंपनी की नींव रखनी होगी। आप चाहे तो शादी के अलावा दूसरे कार्यक्रमों को बेहतरीन बनाने का कंट्रेक्ट ले सकते हैं, जिससे अच्छी कमाई होती है।

फोटोग्राफी (Photography)

Photography-Camera

डिजिटल दुनिया में हर चीज को कैमरे में कैद करना बहुत ही आम बात हो गई है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर इंसान परफेक्ट तस्वीर क्लिक कर सके। ऐसे में अगर आपके अंदर यह प्रतिभा है, तो आप फोटोग्राफी के जरिए बेहतरीन स्टार्ट अप शुरू कर सकते हैं।

आप किसी कंपनी, शादी, न्यूज एजेंसी या वाइल्ड लाइफ मैगजीन और वेब पोर्टल के लिए फोटोग्राफी कर सकते हैं, जिसके लिए फोटोग्राफर को अच्छा पैसा दिया जाता है। इसके अलावा फोटोग्राफी इंस्टीयूट खोलना भी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

किताबों की छोटी सी दुकान (Small bookstore)

Small-bookstore

वैसे तो सड़क किनारे किताब बेचना बहुत ही छोटा और अजीब व्यापार लगता है, लेकिन इससे कमाया जाने वाला मुनाफा कई गुना ज्यादा है। सड़क किनारे किताब बेचने से दुकान का किराया बच जाता है, जबकि ग्राहकों की संख्या सामान्य से ज्यादा होती है।

ग्राहक सड़क पर चलते फिरते सस्ते दामों पर अच्छी किताबें खरीद लेते हैं, जिससे आपको फायदा हो सकता है। आप चाहे तो ऑन लाइन भी किताबों की ब्रिकी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सोशल मीडिया की मदद लेनी होगी। वहीं सड़क पर किताब बेचने के लिए नगर निगम या नगर पालिका की अनुमति लेनी होगी।

इवेंट मैनेजमेंट (Event Management Business)

Event-Management-Business

अगर आपका दिमाग क्रिएटिव है और आपको फील्ड में रहकर काम करना पसंद है, तो इवेंट मैनेजमेंट एक बेहतरीन स्टार्ट अप साबित हो सकता है। इसके लिए आपको अपनी कंपनी की नींव रखनी होगी और एक स्ट्रॉंग टीम बनानी होगी।

इसके साथ ही आपको वेन्यू से लेकर वेंडर्स और स्पॉन्सर से भी खुद ही मुलाकात करनी होगी, ताकि आपको अच्छे क्लाइंट मिल सके। ऐसे में अगर एक बार आपकी बाजार में पकड़ बन जाती है, तो आप इस बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं।

घोस्ट राइटिंग (Ghost Writing)

Ghost-Writing

राइटिंग की दुनिया में घोस्ट राइटर्स घर बैठे अच्छा बिजनेस चला रहे हैं, जिसमें इंवेस्टमेंट के नाम पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है। यह एक तरह से फ्रीलांस राइटर्स होते हैं, जो बिना किसी क्रेडिट के दूसरों के लिए घोस्ट स्टोरीज़ लिखते हैं।

भले ही इस काम के लिए उन राइटर्स को कोई श्रेय नहीं दिया जाता हो, लेकिन उसके बदले उन्हें अच्छी खासी फीस अदा की जाती है। ऐसे में अगर आप सस्ता, टिकाऊ और क्रिएटिव काम शुरू करना चाहते हैं, तो अपनी उंगलियों को की-बोर्ड पर चलना शुरू कर दीजिए।

ऑनलाइन कोर्स (online course)

online-course

लॉकडाउन के इस दौर में बच्चों के स्कूल से लेकर कॉलेज की पढ़ाई सब कुछ ऑन लाइन चल रही है, ऐसे में कई तरह के कोर्स भी इंटरनेट की मदद से घर बैठे पूरे किए जा रहे हैं। अगर आपकी किसी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है, तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत कर सकते हैं।

आप घर बैठे बच्चों को बैंक, एसएससी और सिविल सर्विस की तैयारी करवा सकते हैं, इसके साथ ही उन्हें ऑन लाइन ट्यूशन भी दे सकते हैं। ऑन लाइन कोर्स में लागत कम और मुनाफा ज्यादा है, जिसके लिए आपको स्मार्ट फोन, अच्छी इंटरनेट सर्विस की जरूरत पड़ती है।

कस्टमाइज्ड ज्वेलरी का काम (Customized jewelry work)

Customized-jewelry-work)

भारतीय समाज में प्राचीन समय से ही सोने चांदी की जेवर पहनने का शौक है, लेकिन बदलते समय के साथ इनका ट्रेंड बदलने लगा है। आज विभिन्न प्रकार की धातुओं और रत्नों की ज्वैलरी बाजार में उपलब्ध है, जिसे नॉर्मल दिनों में भी पहना जा सकता है।

ऐसे में आप कम इंवेस्टमेंट के साथ ज्वैलरी कस्टमाइज करने का काम शुरू कर सकते हैं, जिसे बनाने के लिए कच्चा माल बहुत ही कम रुपयों में मिल जाता है। हालांकि इस काम को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी सी ट्रेनिंग की जरूरत होगी, जिसके बाद आप तैयार ज्वैलरी को अच्छे दामों में बाजार में बेच सकते हैं।

सोशल मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट (Social Media Strategist)

Social-Media-Strategist

सोशल मीडिया के इस जमाने में किसी भी छोटे से काम या कंपनी को सेक्सफुल बनाने के लिए एडवटाइजिंग की जरूरत होती है, जिसके लिए सोशल मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट को हायर किया जाता है।

इस बिजनेस के तहत आप किसी भी कॉर्पोरेट कंपनी, सामाजिक संस्थान और स्टार्ट अप कंपनी के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार कर सकते हैं। हालांकि इस काम को शुरू करने से पहले ट्रेनिंग की जरूरत होती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच बनाई जा सके।

ऑनलाइन फिटनेस इंस्ट्रक्टर (Online fitness instructor)

Online-fitness-instructor

अगर आपको फिट रहना पसंद है और इसके लिए लोगों को इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं, तो आप घर बैठे फिटनेस इंस्ट्रक्टर का स्टार्ट अप कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको जिम या क्लास खोलने की जरूरत नहीं है, बस स्मार्ट फोन से वीडियो रिकॉर्ड करें और लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग दें।

आप चाहे तो अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल भी खोल सकते हैं, जिसमें आप आम लोगों को फिट रहने की ट्रेनिंग दे सकते हैं। अगर यूजर्स को आपकी ट्रेनिंग पसंद आई, तो वह आपके पेज से जुड़े रहेंगे और आपकी घर बैठे कमाई हो जाएगी।

फैशन डिजाइनिंग (Fashion designing)

Fashion-designing

यूं तो बाजार में एक से बढ़कर एक फैशन डिजाइजर्स मौजूद हैं, जो बेहतरीन डिजाइन से ग्राहकों को अपनी तरह आकर्षित करते हैं। लेकिन अगर आप कम पैसों में बिजनेस खोलना चाहते हैं, तो फैशन डिजाइनिंग एक अच्छा ऑपशन साबित हो सकता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी कॉलेज से डिजाइनिंग की ट्रेनिंग लेनी होगी, ताकि आपको ट्रेंड की समझ हो सके। इसके बाद आप घर बैठे अपने डिजाइन तैयार कर सकते हैं और उसकी ऑनलाइन ब्रिकी भी कर सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनर (Graphic designer)

Graphic-designer

ग्राफिक डिजाइनर का काम शुरू करने के लिए पहले आपको इस सॉफ्टवेयर को सीखना होगा, जिसके लिए आप किसी कोचिंग क्लास में ट्रेनिंग ले सकते हैं। इसके बाद आप घर बैठे ग्राफिक डिजाइनर का काम शुरू कर सकते हैं, जिसमें भविष्य में बहुत अच्छा करियर बनाया जा सकता है।

स्क्रिप्ट राइटर (Script writer)

Script-writer

मीडिया से लेकर विभिन्न वेबसाइट्स पर छपने वाले आर्टिकल को स्क्रिप्ट राइटर्स द्वारा लिखा जाता है, जिससे सालाना अच्छी कमाई की जा सकती है। हालांकि स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए आपको दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाना होगा, जहां आपके लिखे कंटेट को पढ़ने और देखने वालों कमी न हो।

डांस और म्यूजिक क्लास (Dance and music class)

Dance-and-music-class

डांसिंग और सिंगिंग बहुत ही रोमांचक क्षेत्र है, जिसमें मौज मस्ती के साथ करियर बनाया जा सकता है। अगर आपको इन दोनों मनोरंजक कलाओं में से किसी एक में भी महारत हासिल है, तो आपनी डांस या म्यूजिक क्लास खोल सकते हैं।

इस क्लास में आप छोटे बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों को डांस या गाने की ट्रेनिंग दे सकते हैं, जिससे महीने भर में अच्छी कमाई की जा सकती है। खासतौर से बड़े शहरों में डांस और सिंगिंग सीखने वालों की कमी नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको बड़ा स्पेस रेंट पर लेना होगा।

पालतू जानवरों की देखभाल (Pet Care Centre)

Pet-Care-Centre

अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और किसी खास तरह का हुनर भी नहीं जानते हैं, तो पालतू जानवरों की देखभाल करना आपके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है। खासतौर से बडे शहरों में वर्किंग लोग अपने पालतू जानवरों को किसी एनिमल सेंटर में छोड़ना पसंद करते हैं।

ऐसे में आप एक एनिमल सेंटर खोल सकते हैं और वहां दिनभर पालतू जानवरों की देखभाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इस काम के लिए आपको ट्रेनिंग और जानवरों की जरूरतों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।

हैंडीमैन सर्विस (Handyman Service)

Handyman-Service

हाथ की सफाई और हुनर का होना बहुत ही बेहतरीन स्टार्ट अप साबित हो सकता है, जिसके जरिए आप रोजाना अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हैंडीमैन सर्विस का बिजनेस शुरू करने के लिए आप छोटी से दुकान खोल सकते हैं, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से लेकर प्लंबिंग और घरेलू सामान को ठीक करने का काम कर सकते हैं।

बड़े शहरों में हैंडीमैन सर्विस की मांग काफी ज्यादा है, क्योंकि लोगों के पास बिजी डे में ऐसे काम करने का टाइम नहीं होता है। इसलिए आप ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस देकर अच्छा बिजनेस सेट कर सकते हैं।

फूड ट्रक (Food Truck Business)

Food-Truck-Business

बड़े शहरों से लेकर छोटे गांव और कस्बों में भी फास्ट फूड का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसके लिए आपको बड़े रेस्टोरेंट्स खोलने की जरूरत नहीं है। अगर आपको फूड में दिलचस्पी है, तो आप फूड ट्रक की शुरुआत कर सकते हैं।

इस ट्रक में कम पैसों में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि फास्ट फूड खाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में आपका ट्रक बिजनेस हर मौसम में बेहतरीन कमाई करेगा और आपको अच्छा मुनाफा होगा।

ट्रांसलेशन सर्विस (Translation Services)

Translation-Services

अगर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में अच्छी पकड़ है, तो आप ट्रांसलेशन सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस के तहत आप लोगों को आर्टिकल ट्रांसलेट करके दे सकते हैं, जिससे अच्छी कमाई हो सकती है। हिंदी और इंग्लिश के अलावा आप दूसरी भाषाओं को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं, जो काफी अच्छा स्टार्ट अप है।

कार्ड मेकर (Card Maker)

Card-Maker

कार्ड मेकिंग का काम कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है, जिसमें आप नॉर्मल से लेकर डिजिटल कार्ड बनान सकते हैं। इस बिजनेस के तहत आप दूसरे के बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं और अपने व्यापार को फैला सकते हैं। हालांकि कार्ड मेकर के लिए सोशल मीडिया पर पकड़ होना बेहद जरूरी है।

कुकिंग क्लास (Cooking Class)

Cooking-Class

अगर आपको खाना पकाने और लोगों को उसकी रेसिपी बताने का शौक है, तो आप अपने इस शौक को बिजनेस में बदल सकते हैं। इसके लिए आप घर पर कुकिंग क्लास खोल सकते हैं, जिसमें आप महिलाओं से लेकर बच्चों को खाना बनाना सीखा सकते हैं।

इसके अलावा आप यूट्यूब पर अपना कुकिंग चैनल खो सकते हैं, जिसमें घर पर खाना बनाकर दर्शकों को अलग अलग डिशज़ बनाना सीखा सकते हैं। इस काम में इंवेस्टमेंट भी नहीं होती है, जबकि कमाई काफी अच्छी होती है।

टूर गाइड (Tour Guide)

Tour-Guide

अगर आपकी एक से ज्यादा भाषाओं पर पकड़ है और आप आत्मविश्वास के साथ विदेशी पर्यटकों से बातचीत कर सकते हैं, तो टूर गाइड का काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको विदेशी पर्यटकों से बातचीत करनी होगी और पर्यटन स्थल के बारे में उन्हें बेहतर ढंग से बताना होगा।

आप दिल्ली से लेकर राजस्थान और दूसरे किसी शहर में टूर गाइड का काम शुरू कर सकते हैं, जिसमें इंवेस्टमेंट नाम मात्र का होता है। इसके साथ ही आप विदेशी भाषा सीख कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular