Low Budget Business Idea: नौकरी हर किसी को रास नहीं आती है क्योंकि 9-10 घंटे की मेहनत के बाद आपको वही मिलता है जो नौकरी के दौरान आपसे तय किया जाता है. मगर बिजनेस एक ऐसा काम है जिसमें आप जितनी मेहनत करोगे उसका सारा मुनाफा सिर्फ आपका होगा और आप अपने मुताबिक काम कर सकोगे. अगर आपने भी बिजनेस करने का ठाना है लेकिन ज्यादा पैसा इनवेस्ट नहीं कर सकते हो तो मात्र 5 हजार रुपये लगाइए और दोगुना-तीन गुना मुनाफा कमाइए.
इस बिजनेस के लिए मोटी रकम की नहीं बल्कि आपकी ढेर सारी मेहनत की जरूरत होगी और ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम पैसा लगाकर आप अच्छा कमा सकते हैं. ये बिजनेस है मोबाइल एक्सेसरीज (Mobile Accessories Business) का जिसका थोक मार्केट दिल्ली के गफ्फार मार्केट में है. यहां पर आपको बहुत ही कम दाम में सामान मिलेगा जिसे आप आराम से दुकान खोलकर दोगुने या तीन गुने दाम पर बेच सकते हैं.
कम पैसों में शुरू करें मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस
अगर बहुत समय से आप Small Business के बारे में सोच रहे हैं जिसमें आप आराम से 5 हजार रुपये इनवेस्ट कर सकते हैं तो करिए. इस बिजनेस में आप फुल या पार्ट टाइम काम शुरू कर सकते हैं और मुनाफा आपको अच्छा-खासा हो सकता है. ये बिजनेस हर मौसम और हर हाल में चलता है क्योंकि आज के दौर में हर किसी के लिए प्राथमिकता मोबाइल बन चुकी है और ये आपको हर किसी के पास मिल जाएगा. इसे भी पढ़ें – घर बैठे शुरू करें बारह महीने चलने वाला बिजनेस, सालाना 10 से 12 लाख रुपए की होगी कमाई
मोबाइल रखने के साथ लोग इसकी अलग-अलग तरह के एक्सेसरीज से भी आकर्षित होते हैं जिसके लिए आपकी बताई हुई रकम पर वे खर्च करने को तैयार होते हैं. मोबाइल का कारोबार आने वाले समय में और बढ़ने वाला है क्योंकि जैसे-जैसे आबादी बढ़ेगी इसकी खपत भी बढ़ती जाएगी. ऐसे में मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस करना अच्छा हो सकता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सारी कंपनियां मोबाइल के साथ सिर्फ चार्जर देती है बाकी मोबाइल कवर, ईयर फोन, ब्यूटूथ, मोबाइल स्टैंड और भी कई चीजों को आपको अलग से ही लेना पड़ता है. आप ये दुकान अपने घर में, गली-चौक या फिर मेन मार्केट में भी खोल सकते हैं मगर ध्यान रहे कि ये बिजनेस उस जगह हो जहां इसका कॉम्पटीशन शॉप ज्यादा ना हो.
देश के हर कोने में मोबाइल एक्सेसरीज की डिमांड होती है और आप जितना अच्छा सामान अच्छे प्राइज में बेचते हो लोग आपके पास उतना आना शुरू कर देते हैं. अगर आप होलसेल मार्केट से सैंपल के तौर पर सबकुछ 5-5 भी खरीद लेते हैं तो आप दुकानों पर सैंपल दिखाकर माल मंगाकर दुकानों पर देने का काम भी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इन एक्सेसरीज दुकान के लिए किसी शॉपिंग मॉल में थोड़ी सी जगह के साथ भी बैठ गए ना तो आपकी कमाई का हिसाब ना होगा.
एक छोटी स्टॉल लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आपके अंदर नौकरी छोड़कर ये बिजनेस करने की हिम्मत फिलहाल नही है तो पार्ट टाइम के तौर पर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं. कोई भी एक्सेसरीज अगर आप किसी दुकान से खरीदते हैं तो वो 40-50 रुपये से कम का नहीं मिलेगा लेकिन होल सेल मार्केट में इतने का नहीं मिलता है तो यही आपका प्रॉफिट हो सकता है. पार्ट टाइम के साथ बिजनेस शुरू करिए और मुनाफा अच्छा होने पर बिजनेस फुल टाइम भी कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें – मात्र 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर दिन होगा तीन गुना फायदा, जानें डिटेल्स