HomeInnovationपेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान हैं, तो अपनी बाइक में लगाइए...

पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान हैं, तो अपनी बाइक में लगाइए CNG किट, देने लगेगा 80 KM का माइलेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lovato CNG KIT – हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल का मूल्य निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण सभी वाहन चालकों का अतिरिक्त खर्चा उठाना पड़ रहा है और इस वजह से बहुत से लोगों को आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि पेट्रोल की कीमत में तीव्र वृद्धि होने से बाज़ार में इसके कई विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी सम्बंध में स्कूटर / बाइक के लिए एक नया और बेहतर विकल्प CNG किट बाज़ार में लांच किया गया है।

बता दें कि पेट्रोल और CNG के दामों में अच्छा-खासा अंतर है, जहाँ एक तरफ पेट्रोल का मूल्य 90 रुपये प्रति लीटर तक हो गया है, वहाँ CNG का दाम करीब 47 से 49 रुपये प्रति लीटर तक ही है। इतना ही नहीं, CNG किट लगाने के पश्चात आपकी बाइक या स्कूटर 80 Km. तक का एवरेज भी देने लगेगा। अतः आज हम आपको CNG किट से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप भी अपनी बाइक को CNG से चलाकर अपने जेब खर्च को राहत दे सकें।

Lovato कंपनी ने लॉन्च किया है स्कूटर में CNG किट…

भारत में अब तक किसी भी कंपनी ने बाइक / स्कूटर में CNG किट लगाकर बेचना शुरू नहीं किया है। परंतु लोवाटो (Lovato) नामक एक कंपनी ने स्कूटर में लगाने के लिए CNG किट मार्केट में लॉन्च किया है। जिसका शुभारंभ इस कंपनी ने Honda के एक्टिवा (Activa) स्कूटर से किया है। अतः जिस शख्स के पास Honda कंपनी की एक्टिवा है, वह अपने इस स्कूटर में CNG किट लगवाकर इसका लाभ उठा सकता है।

ख़ास बात तो ये है कि लोवाटो (Lovato) कम्पनी द्वारा लॉन्च की गई ये CNG किट आप अपनी एक्टिवा में केवल 15 हजार रुपये का खर्च करके लगवा सकते हैं। ये किट लगवाने के बाद अगर आप रोजाना इसका सामान्य दूरी तय करने के लिए भी उपयोग करते हैं, तब भी ये घाटे का सौदा नहीं है, आपके इस CNG किट का दाम मात्र 1 साल में ही वसूल हो जाएगा।

CNG किट लगाने के बाद पैट्रोल से भी चला सकते हैं स्कूटर

एक्टिवा में CNG किट लगवाने की बात सुनकर शायद आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें किट लगवाने के बाद यह पेट्रोल से नहीं चल सकेगी, पर जनाब, ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि CNG किट लगवाने के बाद भी आप चाहें तो इसे पैट्रोल से भी चला सकते हैं। असल में, CNG किट लगाते वक्त इसमें एक ऐसा स्विच फिट किया जाता है, जिसकी मदद से आप अपनी इच्छानुसार इसे CNG अथवा पेट्रोल, जिससे चाहें चला सकेंगे।

अगर आप भी ये किट होण्डा के एक्टिवा (Activa) में लगवाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसे लगवाने के लिए केवल 4 घंटे का टाइम लगेगा। इस प्रक्रिया में पहले एक्टिवा स्कूटर में आगे की तरफ 2 सिलेंडर लगाए जाते हैं और फिर उसे काले रंग के प्लास्टिक से पैक कर दिया जाता है। फिर स्कूटर में सीट के नीचे की तरफ CNG किट को संचालित करने वाली मशीन को भी फिट किया जाता है।

CNG लगवाने के बाद आएंगे ये परिवर्तन…

अपनी बाइक में CNG किट फिट करवाने के बाद आपको कुछ बदलावों के लिए तैयार रहना होगा, जैसे CNG किट लगवाने के बाद यह कम ताकत के साथ चलने लगेगी। इस वजह से एक्टिवा से कोई दूसरा व्हीकल ओवरटेक करने में दिक्कत आ सकती है। इस CNG किट के सिलेंडर का वज़न 1.2 KG होता है। जिसे आप 1 बार भरवाएंगे तो ये 120 से 130 Km. तक चल जाएगा। इसके बाद आपको ये सिलेंडर फिर से भरवाना होगा। अतः इसे आपके उपयोग के अनुरूप बहुत बार रिफिल कराने की जरूरत पड़ती है।

तो मित्रों, आप भी अपने एक्टिवा में CNG किट लगवाइए और पेट्रोल की चिंता करना भूल जाइए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular