इस माँ ने पेश की ममता की मिसाल, बाघिन के तीन लावारिस बच्चों की कर रही है परवरिश, वीडियो हुआ वायरल

आपने अक्सर सुना होगा कि मां की ममता और प्यार का कोई मोल नहीं होता है, क्योंकि यह एक अनमोल भावना है। ऐसे में भगवान ने मातृत्व की भावना सिर्फ इंसानों को ही नहीं दी है, बल्कि यह भावना से विभिन्न जीव जंतु और पक्षियों को भी दी है।

लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है कि कोई इंसान दूसरे के बच्चे को न सिर्फ पाले बल्कि उसका ध्यान अपने बच्चे की तरह ही रखे। हालांकि इस धरती पर ऐसे जीव भी मौजूद हैं, जो दूसरे जानवर के बच्चे को अपने बच्चों की तरह पालते हैं और उनका ध्यान रखते हैं। इसी मातृत्व की मिसाल पेश की है एक कुत्ते ने, जो बाघिन के बच्चों को पाल रही है।

डॉगी कर रही है बाघिन के बच्चों की परवरिश

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही खूबसूरत सी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा कुत्ते को बाघ के बच्चों के साथ देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो चीन का है, जहां लैबराडॉ (Labrador) नस्ल की मादा डॉगी बाघिन के तीन बच्चों की देखभाल कर रही है। इसे भी पढ़ें – UK की नौकरी छोड़कर गांव लौटा था कपल, अब यूट्यूब पर गाय-भैंस और खेतीबाड़ी का वीडियो अपलोड कर कमा रहें लाखों रुपए

बताया जा रहा है कि बाघिन ने तीन शावकों को जन्म देने के बाद उन्हें लावारिस छोड़ दिया था, जिसकी वजह से भूख से तड़पते बच्चों को कुत्ते ने गोद ले लिया और उनकी देखभाल करने लगा।

सोशल वीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

कुत्ते और बाघिन के बच्चों के इस खास वीडियो को नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें कुत्ते के साथ तीन छोटे छोटे बाघों को देखा जा सकता है। यह शावक कुत्ते से लिपटते हुए और उसके साथ खेलते नजर आ रहे हैं, जबकि कुत्ता भी बच्चों की रखवाली करने के लिए उनके आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो को 15 मई 2022 को शेयर किया गया था, जब से लेकर अब तक इसे 1.16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि वीडियो पर 6.8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कुत्ते और बाघिन के शावकों के इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिससे यह पता चलता है कि मां और उसकी ममता का कोई रूप या सीमा नहीं होती है। इसे भी पढ़ें – अजग-गजब: 8 बेटी-बेटों को बाराती बनाकर दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, सोशल मीडिया पर खूब हो रहे चर्चे