Homeबिज़नेसUday Kotak Resigns: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के MD &...

Uday Kotak Resigns: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के MD & CEO पद से इस्तीफा दे दिया, दीपक गुप्ता बने नए MD

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Uday Kotak Resigns: भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) उदय कोटक (Uday Kotak) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो गया है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उदय कोटक ने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि वे बैंक के विकास और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आभारी हैं।

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना 1985 में की थी। उन्होंने बैंक को भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक बनाया और इसे एक मजबूत वित्तीय संस्थान के रूप में स्थापित किया।

उदय कोटक के इस्तीफे के बाद दीपक गुप्ता (Deepak Gupta) को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुप्ता कोटक महिंद्रा बैंक में 2011 से कार्यरत हैं और उन्होंने बैंक के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दीपक गुप्ता के पास बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक, सिटी बैंक और बैंक ऑफ अमेरिका में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

उदय कोटक के इस्तीफे से बैंक के भविष्य पर कुछ आशंकाएं हैं। हालांकि, दीपक गुप्ता एक अनुभवी और कुशल बैंकर हैं और उन्हें बैंक का नेतृत्व करने में सक्षम माना जाता है।

Read Also: Naresh Goyal: पढ़ें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो फर्श से अर्श तक पहुंचा, लेकिन फिर गिर गया

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular