Emergency Alert Message: मंगलवार की दोपहर, कई लोगों के स्मार्टफोन से एक इमरजेंसी अलर्ट साइरन की आवाज़ आने लगी। कुछ लोगों के तो साइलेंट पर रखे फोन भी अचानक से बजने लगे।
अगर आपके फोन पर भी ऐसा कुछ हुआ, या होता है तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल, यह एक अलर्ट मैसेज है जो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन द्वारा भेजा गया था। यह एक सैंपल टेस्टिंग का हिस्सा है।
Emergency Alert Message
“Emergency alert: Extreme“ मैसेज एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है, जो टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया है। इसे इग्नोर करें क्योंकि इस पर किसी प्रतिक्रिया की आवश्यकता नहीं है। इस मैसेज का उद्देश्य पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग करना है जो धीरे-धीरे सभी के नंबर पर भेजा जाएगा।
Wow 🇮🇳👏👌 Almost everyone got this message at same time
— Nancy Chauhan 👩💻 (@_nancychauhan) October 12, 2023
The alert was part of a test of the country's new emergency alert system, which is being deployed by the National Disaster Management Authority (NDMA).
It will be used in times of disasters such as tsunamis, flash floods… pic.twitter.com/S3TZm0NkoL
इस सेल अलर्ट संदेश को सिर्फ फोन पर ही नहीं, बल्कि स्मार्टवॉच पर भी भेजा गया है। नये आलर्ट सिस्टम को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि यह साइलेंट होने के बाद भी रिंग करता है।
इमरजेंसी अलर्ट मैसेज का उपयोग
इस इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को बेहतर बनाना है। इसका इस्तेमाल सरकार इमरजेंसी की स्थिति में लोगों तक किसी सूचना को पहुँचाने में करेगी। सरकार बाढ़, सुनामी, भूकंप और लैंडस्लाइड जैसी स्थिति में लोगों को चेतावनी भेजने के लिए इस सिस्टम का प्रयोग करेगी। ये नोटिफिकेशन रीजन के हिसाब से भेजा जा सकता है।
Read Also: Primebook Laptop: प्राइमबुक ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, जियो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें