Homeज्ञानIAS ऑफिसर को आखिर कितनी मिलती है सैलरी, साथ ही जानें कैसी...

IAS ऑफिसर को आखिर कितनी मिलती है सैलरी, साथ ही जानें कैसी होती है उनकी लाइफ और अन्य सुख-सुविधाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS Officer Salary – हमारे देश में सैकड़ों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, ताकि वह अच्छे पद के साथ सुख सुविधा भरी जिंदगी का आनंद उठा सके। इन सरकारी पदों में आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) का पद सबसे सर्वोच्च और बेहतरीन माना जाता है, जिसमें अच्छी सैलेरी के साथ-साथ इज्जत और सुख सुविधाएँ भी मिलती हैं।

ऐसे में अगर आप भी IAS Officer बनना चाहते हैं, तो आपको इस पद के साथ मिलने वाले सुविधा और तनख्वाह के बारे में पता होना चाहिए। ताकि आप जी लगाकर पढाई करें और अच्छे रैंक के साथ IAS ऑफिसर बनने का अवसर प्राप्त कर सके।

IAS-Officer-Salary

विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्त होते हैं IAS ऑफिसर

सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाता है और फिर उसे IAS अधिकारी का पद प्राप्त होता है, जिसके अंतर्गत IAS ऑफिसर को विभिन्न मंत्रालय और प्रशासन विभाग में नियुक्त किया जाता है। ऐसे में हर विभाग और मंत्रालय में IAS ऑफिसर के अलग-अलग वेतन निर्धारित किया जाता है, जो उनके रैंक के हिसाब से तय होता है।

ऐसे में IAS अधिकारी के लिए कैबिनेट सचिव (CABINET SECRETARY) का पद सबसे वरिष्ठ माना जाता है और इस पद को संभालने वाले ऑफिसर की तनख्वाह लाखों में होती है। इसके अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं, जबकि उन्हें ड्राइवर, घर और रसोईया जैसी सुविधा भी मिलती है।

UPSC

IAS अधिकारी की सैलेरी और अलाउंस (IAS Officer Salary)

IAS अधिकारी की तनख्वाह 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के नियमों के तहत तय की जाती है, जिसमें सामान्य पद वाले IAS ऑफिसर को हर महीने 56,100 रुपए सैलेरी मिलती है, जबकि उन्हें यात्रा और महंगाई भत्ता भी दिया जाता है। ऐसे में एक IAS ऑफिसर हर महीने तकरीबन 1 लाख रुपए की कमाई करता है, जिसमें अतिरिक्त भत्ते भी शामिल होते हैं।

वहीं कैबिनेट सचिव का पद संभाल रहे IAS ऑफिसर को हर महीने 2 लाख रुपए सैलेरी दी जाती है, जबकि उन्हें भी सरकार की तरफ से मेडिकल अलाउंड, हाउस रेंट अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस मिलता है। ऐसा में कैबिनेट सचिव के स्तर वाले IAS अधिकारी प्रति माह 2.5 लाख से 3 लाख रुपए सैलेरी प्राप्त करते हैं।

IAS-Officer-Salary

IAS अधिकारी को मिलती हैं अन्य सुविधाएँ

IAS अधिकारी की सैलेरी और अलाउंस उसके पे-बैंड के हिसाब से निर्धारित की जाती है, जिसमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल और सुपर टाइम स्केल शामिल हैं। ऐसे में इन IAS अधिकारियों को बेसिक सैलेरी और ग्रेड पर के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA) , हाउस रेंट अलाउंस (HRA) , मेडिकल अलाउंस (MA) और कन्वेंस अलाउंस (CA) दिया जाता है।

इसके अलावा IAS अधिकारियों को पे-बैंड के आधार पर सरकारी घर और गाड़ी दी जाती है, जबकि उनकी मदद के लिए रसोईया, ड्राइवर और माली समेत अन्य स्टॉफ की सुविधा भी जाती है। ऐसे में IAS अधिकारी को जितनी बार पोस्टिंग होती है, तो उन्हें हर बार सारा स्टॉफ की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular