Homeज़रा हटकेJuliet Rose: 15 साल में एक बार खिलता है दुनिया का सबसे...

Juliet Rose: 15 साल में एक बार खिलता है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, 112 करोड़ रुपए है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Juliet Rose: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन डे पर बहुत से प्रेमी अपनी प्रेमिका को गुलाब का फूल देते हैं, जिसे प्यार की निशानी माना जाता है।

गुलाब न सिर्फ प्यार का प्रतीक है, बल्कि यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। शायद इसलिए गुलाब को फूलों का राजा माना जाता है, जिसकी दुनिया भर में विभिन्न किस्में मौजूद हैं। लेकिन क्या आप उस गुलाब के बारे में जानते हैं, जो हीरे से भी ज्यादा कीमती होता है। अगर नहीं, तो आज जान लिजिए।

David Austin Juliet Rose

हीरे से भी कीमती है गुलाब का फूल (Juliet Rose)

आमतौर पर गुलाब के एक फूल की कीमत 50 से 100 रुपए की बीच होती है, जो बाज़ार में अलग-अलग रंगों व आकार में मिल जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गुलाब के फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 100 या 1000 रुपए नहीं बल्कि 112 करोड़ रुपए है।

जी हाँ… आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इस अनोखे और अद्भुत फूल को जूलियट रोज (Juliet Rose) के नाम से जाना जाता है। गुलाब के फूल की यह किस्म दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर है, जिसकी वजह है इसकी अनोखी और अद्भुत खुशबू।

जूलियट रोज (Juliet Rose) की कीमत हीरे से भी ज्यादा मंहगी होती है, क्योंकि इसका एक गुलाब 112 करोड़ रुपए में बिकता है। दरअसल जूलियट रोज की खेती बहुत ही मुश्किल होती है, जबकि यह फूल कई सालों में सिर्फ एक बार ही खिलता है।

साल 2006 में पहली बार जूलियट रोज को खिलते हुए देखा गया था, जिसे डेविड ऑस्टिन नाम व्यक्ति ने उगाया था। डेविड ऑस्टिन गुलाब की विभिन्न प्रजातियों को प्रयोग करते हैं और वह इस महंगे गुलाब को उगाने का सही तरीका भी विकसित किया था। जूलियट रोज को विभिन्न गुलाब की किस्मों को एक साथ मिलाकर बनाया गया था, जिसकी वजह से यह सबसे कीमती गुलाब माना जाता है।

David Austin Juliet Rose

15 साल में एक बार खिलता है जूलियट रोज

यूं तो गुलाब की खेती बिल्कुल भी आसान नहीं होती है, जबकि इस फूल की देखभाल और रखरखाव भी काफी मुश्किल होता है। लेकिन इन सब में जूलियट रोज (Juliet Rose) एक अलग किस्म का फूल है, क्योंकि यह गुलाब 1 या 2 साल में नहीं बल्कि पूरे 15 साल में एक बार उगता है।

जूलियट रोज को उगाने के लिए किसान को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है, जबकि इसकी देखभाल और रखरखाव भी काफी मुश्किल है। जब डेविड ऑस्टिन (David Austin) ने पहली बार साल 2006 में जूलियट रोज को दुनिया के सामने पेश किया था, तो उस वक्त इस गुलाब की कीमत 90 करोड़ रुपए थी।

David Austin Juliet Rose

बेहद मनमोहक खुशबू का मालिक है जूलियट रोज

ऐसे में आज साल 2022 में जूलियट रोज की कीमत 112 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। इस फूल को उगाने वाले डेविड ऑस्टिन का कहना है कि जूलियट रोज की खुशबू काफी हल्की और मनमोहक है, जो किसी परफ्यूम की तरह महसूस होती है।

जूलियट रोज (Juliet Rose) की इसी मनमोहक खुशबू की वजह से ज्यादातर लोग इस गुलाब की तरफ आकर्षित होते हैं और इसे खरीदना पसंद करते हैं। यही वजह है कि जूलियट रोज की कीमत हीरे से भी ज्यादा है महंगी है, जिसे खरीदने या देखने का मौका 15 साल में एक बार मिलता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular