Mukesh Ambani Cook Salary: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में पहचान बनाने वाले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को कौन नहीं जानता है, जिनका देश और विदेश में बड़े स्तर पर बिजनेस फैला हुआ है। ऐसे में मुकेश अंबानी का घर और उनका लाइफ स्टाइल सब कुछ काफी महंगा है, जिसकी वजह से आम लोग उनकी जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को जानने के इच्छुक रहते हैं।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी सेहत और खानपान का खास ख्याल रखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें घर में पका खाना पसंद है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी नॉनवेज का सेवन नहीं करते हैं, हालांकि वह प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए कभी-कभी अंडे या ऑमलेट खा लेते हैं।
विधायक से ज्यादा है बावर्ची की सैलेरी (Mukesh Ambani Cook Salary)
ऐसे में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में शेफ और बावर्ची (Mukesh Ambani Chef) की एक पूरी टीम काम करती है, जो अलग-अलग प्रकार की डिशज़ बनाने में माहिर हैं। मुकेश अंबानी को थाई क्यूजीन सबसे ज्यादा पसंद है, इसलिए उनके घर में अक्सर थाई फूड बनता है और मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना इंज्वाय करते हैं।
Read Also: मुकेश अंबानी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दुबई में खरीदा 1,353 करोड़ रुपए की कीमत वाला लग्जरी घर
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में शेफ या बावर्ची का काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने 2 लाख रुपए सैलेरी दी जाती है, जबकि सर्वेंट क्वाटर में उनका रहना और खाना फ्री होता है। इसके अलावा मुकेश अंबानी के बावर्ची को हेल्थ इंश्योरेंस और पीएफ जैसी सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है, जबकि इस तरह की सुविधाएँ मुकेश अंबानी के घर पर काम करने वाले पूरे स्टॉफ को दी जाती है।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में बावर्ची या ड्राइवर की नौकरी करने वाले लोगों की तनख्वाह इतनी ज्यादा है कि अगर उनकी तुलना सरकारी कर्मचारियों या विधायकों से की जाए, तो इनकी सैलेरी में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलेगा। दिल्ली सरकार में विधायक के पद पर कार्यरत व्यक्ति को हर महीने 90 हजार रुपए का वेतन मिलता है, जबकि मुकेश अंबानी का बावर्ची इस सैलेरी के मुकाबले कई गुना ज्यादा कमाई करता है।
Read Also: मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा हैं इन 5 लग्जरी और कीमती चीजों की है मालकिन