Homeलाइफ स्टाइलअगर आपका भी पसंदीदा डिश बिरयानी है, तो जानिए दुनिया के 10...

अगर आपका भी पसंदीदा डिश बिरयानी है, तो जानिए दुनिया के 10 अलग-अलग स्वादिष्ट बिरयानी के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिरयानी, एक ऐसा डिश जिसे सुनने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके मुंह में पानी ना आता हो और जब बात स्वादिष्ट बिरयानी की हो तो इसे खाने के लिए कोई कहीं भी जा सकता है। अगर आप चावल की बनी डिशेज़ पसंद करते हैं तो बिरयानी तो आपके लिए जन्नत से कम नहीं।

चावल के द्वारा बनाई गई डिश बिरयानी सबके पसंदीदा डिशेज में से एक है। इसलिए आज हम आपको दुनिया भर की 10 सबसे स्वादिष्ट और प्रसिद्ध बिरयानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी ख़ुद को रोक नहीं पाएंगे इसे खाने के लिए।

1- हैदराबादी बिरयानी (Hyderabadi Biryani)

Hyderabadi-Biryani

हैदराबादी बिरयानी की गिनती भारत की सबसे स्वादिष्ट और लोकप्रिय बिरयानी में होती है। यहाँ की बिरयानी को हर कोई बहुत ही पसंद से खाता है। इस बिरयानी को केवड़ा, गुलाब जल और केसर के छिड़काव के साथ तैयार किया जाता है। रायते के साथ इस बिरयानी को खाने पर इसमें एक अलग ही ज़ायका आ जाता है।

2- लखनवी बिरयानी (Lucknowi Biryani)

Lucknowi-Biryani

नवाबों के शहर के नाम से जाना, जाने वाला लखनऊ में मिलने वाला लखनवी बिरयानी का स्वाद हर लोगों की ज़ुबान पर है। आज भी ये शहर अपने खाने की वज़ह से ही प्रसिद्ध है। लखनऊ में मिलने वाले बिरयानी को ख़ास तरह से बनाई जाती है, जिसमें चावल को पकाने के बाद उसमें मसाला और चिकन को डाला जाता है। इस तरह खाने में इसमें चावल और चिकन दोनों का बराबर मात्रा में स्वाद आता है।

3- मुगलई बिरयानी (Mughlai Biryani)

Mughlai-Biryani

वैसे कहा जाता है कि भारत की सबसे प्रसिद्ध मुगलई बिरियानी की उत्पत्ति नवाबों की रसोई घर में हुई थी। इस बिरयानी को दही, चिकन, बादाम पेस्ट, घी, हरी मिर्च और सूखे मेवों के द्वारा पकाया जाता है। इस शाही बिरयानी का स्वाद बहुत ही बेहतरीन होता है।

4- अफगानी बिरयानी (Afghani Biryani)

Afghani-Biryani

अफगान का यह अफगानी बिरयानी बहुत ही लाजवाब होता है। इस बिरयानी को बनाने के लिए मीट के साथ अच्छी खासी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसकी ख़ुशबू इतनी अच्छी होती है कि आप ख़ुद को इसे खाने से रोक नहीं पाएंगे।

5- बर्मा की बिरयानी (Barma Ki Biryani)

Barma-Ki-Biryani

बर्मा की बिरयानी की सबसे बड़ी खासियत है इसके मसाले। वहाँ के लोगों के लिए बिरयानी बहुत ही स्पेशल होती है। वह कहते हैं ना जहाँ का जो तरीक़ा होता है, उस तरीके में एक अलग ही स्वाद बन जाता है और यही खासियत इस बिरयानी में भी है।

6- श्रीलंका की बिरयानी (Sri Lanka Ki Biryani)

Sri-Lanka-Ki-Biryani

श्रीलंका की यह बिरयानी साउथ इंडिया में मिलने वाली बिरयानी जैसी ही होती है। इसे स्पेशली नारियल के दूध में काजू के पेस्ट को पकाकर बनाया जाता है और बिरयानी में डाला जाता है जिसे इसका स्वाद बिल्कुल ही अलग और अच्छा हो जाता है।

7- बेरिअन (Berian)

Berian

ईरान के इस मशहूर बिरयानी को बेरिअन (Berian) कहते हैं। इसे बनाने के दौरान इसमें अनार के दाने और किसमिस को भी मिलाया जाता है, जिससे इसमें हल्का मीठा पन आ जाता है।

8- सिंधी बिरयानी (Sindhi Biryani)

Sindhi-Biryani

सिंधी बिरियानी को बाक़ी सारे बिरयानी में अलग माना जाता है। इसे बनाने के लिए इसमें बारीक कटे हुए मिर्च धनिया ताज़ा पुदीना और भुने हुए मसालों को मिलाया जाता है और इसे बनाने के बाद ऊपर से ड्राई फ्रूट्स में भी और प्याज से सजाया जाता है।

9- साउथ अफ़्रीकन बिरयानी (South African Biryani)

South-African-Biryani

यह साउथ अफ्रीका में बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है। जिसे बनाने में दाल का भी इस्तेमाल किया जाता है और यही कारण है कि इसका स्वाद बिल्कुल डिफरेंट हो जाता है, जिसे वहाँ के लोग बहुत पसंद से खाते हैं।

10- नासी बिरयानी (Nasi Biryani)

Nasi-Biryani

नासी बिरयानी एक नहीं बल्कि दो-दो देशों मलेशिया और सिंगापुर में बहुत ही प्रसिद्ध है। इन दोनों देशों में से स्ट्रीट से लेकर बहुत महंगे-महंगे रेस्टोरेंट में भी बेचा जाता है। जिसे लोग बहुत चाव से खाते हैं।

इस तरह आज हमने आपको बताया दुनिया में सबसे ज़्यादा खाई जाने वाली 10 प्रसिद्ध जगहों की बिरयानी के बारे में, जहाँ जाकर आप भी बिरयानी खाने का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular