टाटा मोटर्स ने हाल ही में 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट कार को लॉन्च किया था, जिसे अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है। ऐसे में अगर आप नेक्सन की अपडेटेट कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट के बेसिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू होती है।
2023 नेक्सन फेसलिफ्ट कार की वेरिएंट्स कीमत
वहीं अगर आप बेसिक पेट्रोल वेरिएंट के प्लस एस डुअल टोन कार की खरीदारी करते हैं, तो आपको 13.50 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। नेक्सन फेसलिफ्ट के दूसरे वेरिएंट पेट्रोल डीसीए की शुरुआती कीमत 12.20 लाख रुपए है, जिसके फियरलेस प्लस एस डुअल टोन मॉडल को 14.70 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इस कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.70 लाख रुपए रखी गई है, जबकि क्रिएटिव एल्स S को 12.90 लाख रुपए खर्च करके खरीदा जा सकता है। नेक्सन फेसलिफ्ट डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपए है, जबकि इसके फियरलेस पर्पल प्लस एस डुएल टोन की कीमत 14.90 लाख रुपए रखी गई है।
अपडेटेड नेक्सन के डीजल एएमटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपए है, जबकि इसे फियरलेस प्लस एस डुअल टोन कार को 15.50 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि नेक्सन की इन सभी कार वेरिएंट्स में सनरूफ के साथ डुअल टोन और पर्पल कलर ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी वजह से ग्राहक अपनी मनपसंद कार को ज्यादा विकल्पों के साथ खरीद सकता है।
2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के एडवांस फीचर्स
टाटा की नेक्सन फेसलिफ्ट कार पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस और स्टाइलिश है, जिसका इंटीरियर भी काफी कमाल का लगता है। इस कार में फ्रंट हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है, जबकि इसमें एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स की सुविधा भी मिलती है। नेक्सन फेसलिफ्ट में 5 स्पोक अलॉय व्हील के साथ एयर इंटेक, अपडेटेड बंपर और टू स्पोक व्हील शामिल है।
इस कार में 10.25 इंच की अपग्रेड इंफोटेमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमेटिक वेरिएंट में लैंड रोवर स्लाइड गियर लीवर भी मौजूद है। इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा, वेटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं, जबकि कार में 4 स्पीड ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी दिए गए हैं।
Read Also: सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की बुकिंग शुरू, 15 अक्टूबर से होगी डिलीवरी, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये
ये हैं अगस्त 2023 की टॉप 10 7-सीटर कारें, जानिए कौन सी रही सबसे ज्यादा बिकने वाली