Kia EV5: भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जो सिंगल चार्ज पर निश्चित दूरी ही तय कर पाती हैं। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियाँ सिंगल चार्ज पर अधिक दूरी तय करने वाली कार तैयार करने में लगी हैं, जिसमें किआ (KIA) का नाम सबसे आगे है।
दरअसल किआ बहुत ही जल्द ईवी 5 नामक कार को बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, जो सिंगल चार्ज पर 720 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इतना ही नहीं किआ ईवी 5 का आकार भी बड़ा होगा, जिसमें ट्यूबलेस टायर समेत कई एडवांस फीचर्स मौजूद होंगे।
एडवांस फीचर्स से लेस होगी किआ Kia EV5
खबरों की मानें तो इस कार इलेक्ट्रिक कार को चीन और कोरिया में बनाकर तैयार की जाएगी, जिसे स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज और लॉन्ग रेंज AWD जैसे तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किआ ईवी 5 को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इस कार को भारतीय बाज़ार में पेश किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक कार के स्टैंडर्ड वर्जन में 64 किलोवॉट की बैटरी और 160 KW की मोटर मौजूद होगी, जो फुल चार्ज होने पर 530 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 88 किलोवॉट की बैटरी और 160 KW की मोटर होगी, जो सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर की रेंज देगी।
किआ ईवी 5 (Kia EV5) में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अलॉय व्हील और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जबकि इस कार में यात्रियों की सेफ्टी के लिए आगे और पीछे एयरबैग की सुविधा होगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि Kia EV5 के बाज़ार में आने के बाद अन्य इलेक्ट्रिक कारों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
Read Also: दमदार बैटरी रेंज के साथ भारत में जल्द दस्तक देने वाली हैं ये 4 इलेक्ट्रिक SUVs, देखें कीमत और फीचर्स