Homeप्रेरणायूट्यूब पर मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ राज करते हैं खान सर, अनोखा...

यूट्यूब पर मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ राज करते हैं खान सर, अनोखा है पढ़ाने का स्टाइल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Khan Sir Patna Biography: इन दिनों यूट्यूब पर चैनल शुरू करना बहुत ही आम बात हो गई है, जिसकी वजह से हर दूसरा व्यक्ति अपना चैनल चला रहा है। लेकिन यूट्यूब पर अपनी पहचान बनाना और चैनल को मिलियन सबसक्राइबर्स दिला पाना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि दर्शक अच्छा कंटेट देखना पसंद करते हैं।

ऐसे में यूट्यूब पर Khan GS Research Centre नामक एक चैनल काफी ज्यादा पॉपुलर है, अगर आप स्टूडेंट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यकीनन आपने भी इस चैनल के बारे में जरूर सुना होगा। इस चैनल को खान सर (Khan Sir) चलाते हैं, हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि खान सर कौन हैं और उनका असली नाम क्या है। Khan Sir Patna Biography

Khan-Sir

खान सर का परिचय (Khan Sir Patna Biography)

पिछले दिनों खान सर (Khan Sir) के नाम पर सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी बहस छिड़ गई थी और लोग उन पर अपना असली नाम बताने का जोर डाल रहे थे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर खान सर कौन है और वह यूट्यूब पर इतने ज्यादा पॉपुलर क्यों हैं।

अगर आप भी खान सर को नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता दें कि यह शख्स यूट्यूब पर Khan GS Research Centre नामक चैनल चलाता है। इस चैनल को लगभग 13.9 मिलियन लोग सब्सक्राइब करते हैं, जिसमें सरकारी जॉब की तैयार कर रहे छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है।

खान सर (Khan Sir) बिहार के पटना (Khan Sir Patna) शहर से ताल्लुक रखते हैं, जिनका जन्म गोरखपुर की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। खान सर छात्रों को जी.एस की ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग देते हैं, जिससे उनकी आजीविका चलती है।

इन्हें फ्लो करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि खान सर का पूरा नाम फैजल खान है, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि उनका असली नाम अमित सिंह है। लेकिन खान सर ने पब्लिक डोमेन या यूट्यूब चैनल पर अपने असली नाम का खुलासा नहीं किया है, जिसकी वजह से कुछ लोग उनका असल नाम जानने की जद्दो जहद में लगे हुए हैं।

Khan-Sir-Patna

आर्मी में जाना चाहते थे Khan Sir

भले ही खान सर का असल नाम किसी को पता न हो, लेकिन उसके पढ़ाने का अंदाजा इतना यूनिक है कि छात्र मुश्किल से मुश्किल विषय को भी आसानी से समझ जाते हैं। इतना ही नहीं छात्रों को कोचिंग देते हुए खान सर अपने जिंदगी से जुड़े एक्सपीरियंस भी शेयर करते हैं, ताकि छात्रों को प्रोत्साहन मिले।

खान सर बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में ज्यादा तेज नहीं थे, ऐसे में उन्होंने किसी तरह 12वीं कक्षा पास की। लेकिन वह हमेशा से आर्मी में जाने का सपना देखते थे, जिसके लिए उन्होंने जमकर तैयारी भी की थी, लेकिन NDA की लिखित परीक्षा में पास होने के बावजूद भी वह फौज का हिस्सा नहीं बन सके।

दरअसल लिखित परीक्षा पास करने के बाद जब खान सर को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया, तो वह उस टेस्ट में फेल हो गए थे। उनके हाथ सीधे नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें मेडिकल टेस्ट में फेल कर दिया गया और खान सर का फौज में जाने का सपना अधूरा रह गया।

Khan-Sir-Patna-Bihar

जारी रखी पढ़ाई और बन गए टीचर

इसके बाद खान सर के माता-पिता ने उन्हें समझाया और उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया, जिसके बाद खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एम.एस.सी की डिग्री हासिल की। खान सर ने आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी भी की थी, लेकिन एग्जाम वाले दिन वह समय पर उठ नहीं पाए और उनका पेपर छूट गया।

ऐसे में दो बार असफल होने के बाद Khan Sir के दोस्तों ने उन्हें टीचिंग करने का आइडिया दिया, जिसके बाद उन्होंने आजीविका चलाने के लिए होम ट्यूशन देना शुरू कर दिया। इस तरह खान सर ने घर से शुरू किए ट्यूशन को पटना के मशहूर कोचिंग सेंटर में तब्दील कर दिया।

खान सर ने पटना में कोचिंग सेंटर खोलने के लिए पार्टनरशिप की थी, लेकिन कुछ समय बाद उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया और पूरा कोचिंग सेंटर अपने नाम कर लिया। ऐसे में खान सर काफी निराश हो गए और वापस अपने घर लौटने की तैयारी करने लगे, लेकिन तभी उनके पुराने स्टूडेंट्स ने नया कोचिंग सेंटर शुरू करने का सुझाव दिया।

यह वह स्टूडेंट्स थे, जिन्हें खान सर ने कभी फ्री में पढ़ाया था। उन बच्चों ने खान सर का साथ दिया और नया कोचिंग सेंटर खोलने के लिए उनकी मदद की, जिसके बाद खान सर के अनोखे स्टाइल में पढ़ाने की वजह से उनका कोचिंग सेंटर फिर से चलने लगा।

हालांकि इस दौरान पटना में कोचिंग सेंटर के बाहर बम धमाका हुआ था, जिसकी वजह से कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए थे। लेकिन खान सर के छात्र उनसे क्लासिज़ लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंन खान सर को कोचिंग सेंटर जारी रखने के लिए कहा और इस तरह पटना में सुबह बम फटा था और शाम को खान सर बच्चों को क्लास दे रहे थे।

Khan-Sir-Coaching-Centre

लॉकडाउन के दौरान शुरू की ऑनलाइन क्लास

पटना में खान सर का कोचिंग सेंटर (Khan Sir Coaching Centre) काफी अच्छी तरह से चल रहा था, उनकी क्लास लेने के लिए बच्चे दूर-दूर से आते थे। लेकिन साल 2019 में पूरे भारत में लॉकडाउन लग गया, जिसकी वजह से खान सर का कोचिंग सेंटर भी बंद हो गया था।

ऐसे में उनके एक दोस्त ने उन्हें ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आइडिया दिया, जिससे वह घर बैठे ही अपने छात्रों को पढ़ा सकते थे। इस तरह खान सर ने घर से ऑनलाइन कोचिंग देना शुरू कर दिया, लेकिन लॉकडाउन के समय वह अपने गाँव में थे और वहाँ इंटरनेट व आवाज क्लीयर न आने की समस्या खड़ी हो रही थी।

ऐसे में खान सर ने लॉकडाउन में पटना आने का फैसला किया, जिसके लिए उन्होंने ट्रक ड्राइवर की मदद ली और उसके क्लीनर बनकर गाँव से पटना तक का सफर किया। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे से बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग देना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से देखते ही देखते उनकी ऑनलाइन क्लास चल पड़ी।

Khan-GS-Research-Centre

APP के जरिए भी लेते हैं क्लास

छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग देने के साथ खान सर ने यूट्यूब पर Khan GS Research Centre के नाम से चैनल शुरू किया, जो देखते ही देखते यूट्यूब का नंबर वन चैनल बन गया था। खान सर हर टॉपिक को इतना बारिकी से समझाते थे कि उनके चैनल पर आने वाली हर वीडियो कुछ ही मिनटों में मिलियन व्यूस हासिल कर लेती थी, ऐसे में खान सर समझ गए कि उनकी क्लास हिट हो रही है।

ऐसे में उन्होंने यूट्यूब चैनल के साथ-साथ KHAN SIR OFFICIAL के नाम से एक APP की शुरुआत की, जिसमें छात्रों के लिए जरूरी टॉपिक्स और पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध है। खान सर का पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अनोखा है, जिसकी वजह से छात्र उनसे प्रोत्साहित होते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टीचर हो, तो Khan Sir जैसा।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular