Jiodive VR Headset: हर क्रिकेट फैन को आईपीएल (IPL) का बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसमें हर कोई अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करता है। ऐसे में आईपीएल के फैंस के लिए रिलायंस जियो एक नया सप्राइज लेकर आया है, जिसके तहत कंपनी ने अपना पहला VR हेडसेट JioDrive डिवाइस लॉन्च किया है।
इस VR हेडसेट की खासियत है कि इसका इस्तेमाल करके IPL के हर एक मैच को 360 डिग्री व्यू में देखा जा सकता है, जिसकी कीमत और फीचर्स इतने किफायती हैं कि हर भारतीय को यह प्रोडक्ट बेहद पसंद आएगा।
Jiodive VR Headset देखे IPL मैच
रिलायंस जियो के Jiodive VR Headset में बर्ड आई व्यू, 4K मोड, केबल कैम व्यू और स्टम्प कैप जैसे व्यू फीचर्स मौजूद हैं, जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाले आईपीएल मैच को 360 डिग्री एंगल में देखने की सुविधा प्रदान करता है। इस वीआर सेट से दर्शकों का मैच देखने का नजरिया और एक्सपीरियंस कई गुना तक बेहतर हो जाएगा, जिसे बॉक्सी डिजाइन में बनाया गया है।
Read Also: Apple Days Sale के चलते iPhone 13 और iPhone 14 के दाम धराम से निचे गिरे, खरीदने के लिए मची लूट
इस Jiodive VR Headset को सेट करने के लिए वील्स और क्लिक बटन की सुविधा दी गई है, जबकि इसमें वर्जुअल रियलिटी को नेविगेट और कनेक्ट करने के लिए अलग से सिस्टम दिया गया है। वहीं आप चाहे तो वीआर सेट का फोकस भी एडजस्ट कर सकते हैं, जबकि कंपनी ने इस डिवाइस को ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।
Jiodive VR Headset Uses and Price
रिलायंस जियो के इस Jiodive VR Headset को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस डिवाइस को मोबाइल फोन से कनेक्ट करना होगा, जो एंड्राइड और एप्पल दोनों में आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Jiolmmerse ऐप डाउनलोड करना होगा, ताकि स्क्रीन पर चलने वाला मैच वीआर सेट पर देखा जा सके।
आप इस Jiodive VR Headset को जितनी बड़ी मोबाइल स्क्रीन से कनेक्ट करेंगे, उतना ही आपको मैच देखने में आनंद आएगा। वहीं अगर इस वीआर सेट की कीमत की बात करें, तो आप इस हेडसेट को सिर्फ 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।