Homeटेक & ऑटोJeep Compass का नया 2WD वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, अब सिर्फ...

Jeep Compass का नया 2WD वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, अब सिर्फ ₹24 लाख में लाएं घर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Jeep Compass New 2WD Variant : अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी कंपास का एक नया किफायती मॉडल लॉन्च किया है। इस नए मॉडल को 2WD डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। यह कंपास के मौजूदा मॉडल से लगभग 2.5 लाख रुपये सस्ता है।

नए कंपास 2WD डीजल ऑटोमैटिक में 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।

नए कंपास में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। इसमें नए ग्रिल और अलॉय व्हील डिजाइन शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जिनमें मल्टी-वे फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और एक पावर टेलगेट शामिल हैं।

जीप का कहना है कि नए कंपास 2WD डीजल ऑटोमैटिक को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो एक स्टाइलिश और ऑफ-रोड सक्षम एसयूवी की तलाश में हैं, लेकिन एक किफायती विकल्प चाहते हैं।

नए कंपास 2WD डीजल ऑटोमैटिक के प्रमुख फीचर्स:

  • 2.0-लीटर डीजल इंजन
  • 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • नए ग्रिल और अलॉय व्हील डिजाइन
  • मल्टी-वे फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें
  • पावर टेलगेट

Read Also: जगुआर की इलेक्ट्रिक रेंज रोवर, सिंगल चार्ज पर 700 KM की रेंज, जानें कब होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular