Homeस्पोर्ट्सJasprit Bumrah Net Worth: 5 साल की उम्र में पिता को खोने...

Jasprit Bumrah Net Worth: 5 साल की उम्र में पिता को खोने के बाद गरीबी में बिता बुमराह का बचपन, आज करोड़ों के मालिक है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Jasprit Bumrah Net Worth: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो बड़े से बड़े कारनामे किए हैं, उसके लिए वह पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. भले ही वह काफी लंबे समय से अपनी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, पर उनकी वापसी हो चुकी है.

अब एक बार फिर से खेल के मैदान पर वह तहलका मचाने को तैयार है. यहां तक पहुंचना और यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ खोया. उसके बावजूद भी वह गिरे नहीं और आज ये उपलब्धि हासिल की.

Jasprit Bumrah Net Worth

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जीवन में आज किसी भी चीज की कमी नहीं है. वह आज करोड़ों के मालिक है. साल 2023 में उनका नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर का है. यानी कि उनकी संपत्ति कुल 55 करोड़ की है. वह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने के साथ-साथ आईपीएल से भी मोटी कमाई करती हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी है जिसमें dream11, बोट, एस्ट्रोलॉजी, वनप्लस वियरेबल्स, यूनिक्स और भारत पे जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें 7 करोड़ सालाना मिलता है.

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 में मैच फीस के रूप में भी उनकी कमाई लाखों में होती है. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में उन्हें 12 करोड़ में खरीदा था. उसके अलावा जसप्रीत बुमराह के पास मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है. उनके पास एक मर्सिडीज़ भी है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ मानी जाती है. इसके अलावा रेंज रोवर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कई महंगी गाड़ियां का बुमराह शौक रखते हैं.

भारत के लिए कर रहे है कप्तानी

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की वापसी हुई है, जिसमें वह टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. अभी तक देखा जाए तो उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी माने जाते हैं जिनकी गेंदबाजी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान कर देती है.

Read Also:  MS Dhoni Vs Virat Kohli: दोनों में कौन है ज्यादा स्टाइलिस्ट क्रिकेटर, देखें यहां

यह भी पढ़ें

Most Popular