इन दिनों शेयर मार्केट में पैसा लगाना निवेश करने का एक बेहतरीन तरीका माना जाता है, लेकिन इसमें समझदारी से इंवेस्टमेंट करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज़ (Jai Balaji Industries Ltd) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
इस कंपनी के स्टॉक का रेट पिछले 6 महीने में 8 गुना तक बढ़ चुका है, जिसकी वजह से निवेशकों को 748.19 फीसदी का फायदा हुआ है। मार्च 2023 में जय बालाजी इंडस्ट्रीज़ के 1 शेयर की कीमत 44.20 रुपए थी, जिसकी कीमत अब 374.90 रुपए पहुँच गई है।
ऐसे में अगर किसी निवेशक ने मार्च में 1 लाख रुपए के शेयर खरीदे होंगे, तो उसे 6 महीने के अंदर तक 8.48 लाख रुपए का फायदा मिल चुका है। इस हिसाब से देखा जाए तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज़ में निवेश करने वाले निवेशकों को एक महीने के अंदर 70 फीसदी रिटर्न मिल रहा है, जबकि पिछले 5 साल के अंदर इस कंपनी ने निवेशकों को 2,636 फीसदी का लाभ दिया है। जय बालाजी इंडस्ट्रीज़ आयरन स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है, जो अपने निवेशकों को जबरदस्त फायदा दे रही है।
डिस्क्लेमर: किसी भी शेयर में पैसे लगाना निवेशक की अपनी समझ पर निर्भर करता है, हमारा यह आर्टिकल रीडर्स को किसी शेयर पर पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है। इस आर्टिकल को लिखने का मकसद शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी को पाठक तक पहुँचना है।