HomeTravelराजस्थान के रंगों में रंग जाइए, IRCTC के बजट फ्रेंडली टूर पैकेज...

राजस्थान के रंगों में रंग जाइए, IRCTC के बजट फ्रेंडली टूर पैकेज से, 7 दिन और 6 रात की होगी ट्रिप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IRCTC Tour Package : भारत में टूरिज्म सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की अहम भूमिका रही है। दरअसल आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है, जिसकी वजह से पर्यटकों को बिना परेशानी दूसरे शहर में घूमने आसानी होती है और पैसा भी कम खर्च होता है।

ऐसे में IRCTC की तरफ से राजस्थान का टूर पैकेज (IRCTC Tour Package Rajasthan) लॉन्च किया गया है, जिसमें पर्यटकों को जयपुर, अजमेर, पुष्कर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर जैसे मशहूर शहरों में घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर की शुरुआत 12 सितंबर 2023 से होगी, जिसकी कुल अवधि 7 दिन और 6 रात होगी।

इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को हवाई जहाज के जरिए राजस्थान की राजधानी जयपुर ले जाया जाएगा, जहाँ से टूर की शुरुआत होगी। इस पैकेज में पर्यटकों का रहना, ब्रेकफास्ट और लोकल टूर के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहन का खर्च भी शामिल है, जबकि इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 14,845 रुपए का किराया तय किया गया है। ऐसे में अगर आप राजस्थान घूमना चाहते हैं, तो IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपना पैकेज बुक सकते हैं।

Read Also: Indian Railwyas : बेहद खास हैं भारत के ये 2 रेलवे स्टेशन, जहां से पैदल ही पहुंच सकते हैं विदेश

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular