HomeTravelराजस्थान घूमने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी ने शुरू किया कम बजट वाला...

राजस्थान घूमने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी ने शुरू किया कम बजट वाला टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IRCTC Rajasthan Tour Package : आप भी भारत का खूबसूरत राज्य राजस्थान घूमने का सपना देखते हैं, लेकिन बजट की कमी के कारण नहीं जा पाते हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे की टूरिज्म शाखा आईआरसीटीसी ने राजस्थान घूमने के लिए कम बजट वाला टूर पैकेज शुरू किया है।

इस टूर पैकेज का नाम है “एन्जॉयएबल ट्रिप टू उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू”। इस पैकेज की अवधि 4 रात और 5 दिन है। इस पैकेज के तहत आप राजस्थान के तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों – उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू की यात्रा कर सकेंगे। इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी.

  • उदयपुर: राजस्थान की ‘सिटी ऑफ लेक’ के रूप में जाना जाने वाला उदयपुर अपनी खूबसूरत झीलों, महलों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
  • कुंभलगढ़: राजस्थान के सबसे बड़े किलों में से एक कुंभलगढ़ अपनी दुर्गमता के लिए जाना जाता है।
  • माउंट आबू: राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

इस पैकेज में शामिल सुविधाएँ इस प्रकार हैं

  • रुकने के लिए होटल की सुविधा
  • ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा
  • ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा
  • आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट

इस टूर पैकेज का खर्च इस प्रकार है

  • अकेले यात्रा करने पर 48,100 रुपये
  • दो लोगों के लिए 39,400 रुपये
  • तीन लोगों के लिए 37,700 रुपये
  • 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 32,600 रुपये
  • 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 25,900 रुपये

IRCTC ने ट्वीट करके इस टूर पैकेज की जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है, “राजस्थान, भारत की एक बेहद खूबसूरत जगह है। अगर आपने अभी तक राजस्थान को नहीं एक्सप्लोर किया है, तो IRCTC का यह टूर पैकेज आपके लिए एकदम सही है।”

बुकिंग कैसे करें

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA32) के जरिए की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Read Also: IRCTC की वेबसाइट से टिकट कैंसिल करने के चक्कर में बुजुर्ग ने गंवा दिए 4 लाख रुपए, आप तो नहीं करते यह गलती

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular