Homeस्पोर्ट्स"यह देखना थोड़ा चौंकाने वाला है कि हम…. ", पंजाब को हारने...

“यह देखना थोड़ा चौंकाने वाला है कि हम…. “, पंजाब को हारने के बाद भी खुश नहीं हुए संजू, इस खिलाड़ी पर साधा निशाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, PBKS Vs RR: पंजाब को अब उन्हीं के गढ़ में करारी शिकस्त देने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हौसले काफी बुलंद है। राजस्थान ने इस मुकाबले को जीतकर अपने नाम किया बल्कि प्ले ऑफ़ की रेस में भी खुद की टीम को बरकरार रखा है।

बता दें कि बीती रात पंजाब और राजस्थान के बीच (PBKS Vs RR) में मुकाबला हुआ जिसे राजस्थान ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले में जीत के बाद भी राजस्थान के कप्तान (Sanju Samson) खुश नहीं दिखाई दिए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान देते हुए इस पर प्रतिक्रिया भी दी।

मुकाबला जीतने के बाद भी खुश नहीं हुए संजू सैमसन

पंजाब को करारी शिकस्त देने के बाद भी राजस्थान के कप्तान (Sanju Samson) कुछ नहीं दिखाई दिए जिसका जिक्र उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भी किया उन्होंने कहा कि….

“मुझे लगता है कि खेल के अंत में, जब हेटी (हेटमेयर) मजबूत हो रहा था तो हमने सोचा कि हम 18.5 तक समाप्त कर लेंगे। हमारे पास बेहतरीन टीम है और यह देखना थोड़ा चौंकाने वाला है कि हम टेबल पर कहाँ खड़े हैं। मैं लगभग हर मैच में जसीवाल के बारे में बात करता रहा हूँ। उन्होंने परिपक्वता दिखाई है। ऐसा लगता है कि उन्होंने 100 टी20 मैच खेले हैं। लगभग 90 प्रतिशत बार हमें लगता है कि बोल्ट पहले ओवर में विकेट ले लेंगे। पिछले कुछ मैचों में हम दबाव में थे।”

Read Also: IPL 2023 में पंजाब के बाहर होने पर फूटा कप्तान का गुस्सा, धवन ने इन दो खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार

पंजाब को हराकर राजस्थान में जीता मुकाबला

मैदान में 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा अच्छी थी। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वही बटलर (Jos Buttler) अपना खाता खोलने में नाकामयाब नहीं रहे।

जबकि देवदत्त पदीक्कल (Devdutt Padikkal) ने 51 रन बनाए तो वही संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2 रन बनाने का काम किया। शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 46 रनों की पारी खेली तो वही रियान पराग (Riyan Parag) ने 20 रन जबकि ध्रुव ने 10 रन बनाए ट्रेन बोल्ट 1 रन पर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular