Homeटेक & ऑटोiPhone 15 का इंतजार खत्म! 12 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या...

iPhone 15 का इंतजार खत्म! 12 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

iPhone 15 Launch Date : एप्पल ने आधिकारिक तौर पर अपने अगले सीरीज के iPhone 15 के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार, iPhone 15 सीरीज का लॉन्च 12 सितंबर 2023 को होगा। यह इवेंट कंपनी के मुख्यालय Apple Park में में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने इस इवेंट को ‘Wonderlust‘ नाम दिया है.

iPhone 15 सीरीज़ में चार मॉडल शामिल होंगे: iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max। पिछले कुछ सालों से, एप्पल अपने iPhone सीरीज़ में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रहा है। इस साल भी, डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ छोटे-मोटे बदलाव हो सकते हैं।

iPhone 15 सीरीज़ में कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • A16 बायोनिक चिप: iPhone 15 सीरीज़ में A16 बायोनिक चिप होगी, जो A15 बायोनिक चिप की तुलना में 20% तेज होगी।
  • 48MP मुख्य कैमरा: iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 48MP का मुख्य कैमरा होगा, जो iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48MP का मुख्य कैमरा होगा।
  • पेरिस्कोप लेंस: iPhone 15 Pro Max में पेरिस्कोप लेंस हो सकता है, जो 10x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान कर सकता है।
  • नया रंग: iPhone 15 सीरीज़ को नए रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।

एप्पल के इस इवेंट में iPhone 15 सीरीज़ के अलावा, नई Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra भी लॉन्च हो सकती हैं।

Read Also: 50MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo V29e हुआ लॉन्च, कीमत 26,999 रुपये से शुरू

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular