Share Market News: भले ही शेयर मार्केट में पैसा लगाना जोखिम भरा होता है, लेकिन अगर सही कंपनी या शेयर में निवेश किया जाए तो निवेशक को मालामाल होने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसे में अगर आप बैंक में पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank) की गिनती देश के 4 सबसे बड़े निजी बैंकों में की जाती है, जिसके निवेशकों को हाल ही में 3,000 गुना रिटर्न मिला है। इन निवेशकों ने साल 1985 में कोटक महिंद्रा के 10 हजार रुपए के शेयर खरीदते थे, जो 38 साल बाद 3,000 गुना रिटर्न दे रहे हैं।
इस हिसाब से निवेशकों को सीधे-सीधे 300 करोड़ रुपए का फायदा मिला है, जिसके जरिए वह लग्जरी कार से लेकर महंगा घर कुछ भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा कोटक महिंद्रा देश भर में 1 लाख लोगों को रोजगार प्रदान कर चुका है, जिसकी विभिन्न शहरों और राज्यों में ब्रांच मौजूद है। कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत साल 1985 में 3 कर्मचारियों के साथ हुई थी, जो आज 1 लाख कर्मचारियों का बैंक बन चुका है।
साल 1985 में कोटक महिंद्रा बैंक के एक शेयर की कीमत 6.88 रुपए थी, जबकि वर्तमान समय में इस बैंक के एक शेयर की कीमत 1,762 रुपए पहुँच चुकी है। कोटक महिंद्रा ने बीते 28 सालों में जबरदस्त ग्रोथ की है, जिसका सालाना औसत रिटर्न 28 फीसदी के आसपास रहता है। इस बैंक के पास कुल 4.5 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि बैंक के शेयर्स पर पैसा लगाने वाले निवेशक भी मालामाल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank) की शुरुआत एक फाइनेंस कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे साल 2003 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंकिंग लाइसेंस दिया गया था। बैंक का दर्जा मिलने के बाद कोटक महिंद्रा के बिजनेस और शेयर की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया था, जबकि यह बैंक हर साल अपनी संपत्ति में 125 प्रतिशत का इजाफा कर रहा है।
Read Also: लोकसभा चुनाव के बाद शेयर मार्केट में आ सकती है 40 प्रतिशत तक की गिरावट, बड़ी वजह आई सामने