Homeटेक & ऑटोघर में लगवा ले Solar AC, एक बार के खर्च में सालों...

घर में लगवा ले Solar AC, एक बार के खर्च में सालों साल तक बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solar AC: भारत में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कई इलाकों में लू और गर्म हवा चलने की वजह से काफी लोग बीमार भी होने लगे हैं। ऐसे में तेज गर्मी से राहत पाने के लिए एसी का इस्तेमाल किया जाता है, जो ठंडी हवा देने के साथ-साथ बिजली की बहुत ज्यादा खपत करता है।

ऐसे में बिजली के बड़े हुए बिल की वजह से आम नागरिकों का बजट पूरी तरह से बिगड़ जाता है, जिसकी वजह से उन्हें अन्य खर्चों में कटौती करनी पड़ती है। लेकिन अगर आप चाहे तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सोलर एसी (Solar AC) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको सालों साल तक बिजली के बिल की चिंता नहीं सताएगी।

Solar AC की खरीद और फायदे

भारत में सोलर एसी (Solar AC) की मांग बढ़ती जा रही है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी विकल्प के जरिए खरीद सकते हैं। बाज़ार में 0.8 टन से 1 टन और 2 टन के Solar AC मौजूद हैं, जबकि इसमें ग्राहकों को विंडो और स्पिलिट दोनों प्रकार के एसी की सुविधा भी मिलती है।

Read Also: चिलचिलाती गर्मी से मिलेगा छुटकारा, सिर्फ 2 हजार रुपए में घर को बनाए शिमला की तरह ठंडा

एक सामान्य AC महीने भर में 400 से 600 यूनिट बिजली की खपत करता है, जिसकी वजह से मंथली बिल 4 से 5 हजार रुपए आता है। वहीं अगर आप Solar AC का इस्तेमाल करते हैं, तो दिन भर AC चलाने के बाद भी बिजली का बिल जीरो आएगा और आप हर महीने अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।

इतना ही नहीं Solar AC के रखरखाव का खर्च भी काफी कम आता है, जबकि यह हमारे इको सिस्टम के लिए लाभदायक साबित होता है। अगर आप अपने घर पर Solar AC लगवाते हैं, तो आपको सोलर पैनल और बैटरी रिप्लेसमेंट पर पैसे खर्च करने होंगे। लेकिन यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, जिसके बाद आपको 25 साल तक बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा।

वैसे तो बाज़ार में अलग-अलग कंपनी के Solar AC उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप अच्छी क्वालिटी का 1 टन वाला एसी खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 1.5 टन वाले सोलर एसी की कीमत 2 लाख रुपए के आसपास होती है, जो सामान्य AC के मुकाबले थोड़ा-सा महंगा होता है। लेकिन इस Solar AC को इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं, जिसमें बिजली की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा सबसे अहम है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular