Homeप्रेरणासरकारी व्यवस्था से परेशान MBBS डॉक्टर ने ठुकराई 5 लाख की नौकरी,...

सरकारी व्यवस्था से परेशान MBBS डॉक्टर ने ठुकराई 5 लाख की नौकरी, आज हैं IAS ऑफिसर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS Success Story- आईएएस ऑफिसर बनना अपने आप में एक गरिमामयीउपलब्धि होती है, जिसका उद्देश्य पैसे कमाना या अपना भविष्य उज्ज्वल करना मात्र नहीं होता, बल्कि समाज को एक उचित दिशा निर्देश देना होता है। ये कानून के व्यवस्थापक होते हैं। व्यवस्था के कर्ता-धर्ता होते हैं।

आज हम बात करते हैं गोरखपुर के ‘धीरज कुमार सिंह‘ (Dheeraj Kumar Singh) की जिन्होंने MBBS और MD करने के बाद ₹5, 00, 000 पर नौकरी शुरू की थी। उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वज़ह से उन्होंने ठान लिया कि वे आईएएस ऑफिसर बन कर रहेंगे और सिस्टम में बदलाव करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी 5 लाख की नौकरी तक को दांव पर लगा दिया और अपने कठिन परिश्रम और लगन के दम पर पहले ही प्रयास में अपना आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।

IAS ऑफिसर धीरज सिंह का इंटरव्यू वीडियो

एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे धीरज कुमार सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफ़ी मेधावी रहें। उन्होंने BHU से MBBS और MD की डिग्री ली, जिसके बाद वह मेडिकल ट्रीटमेंट देने लगे। उनकी माँ हमेशा बीमार रहती थीं और पिता की नौकरी दूसरे शहर में थी। इस कारण धीरज को हमेशा अपने गाँव आना पड़ता था, जिसके वज़ह से पहले उनकी पढ़ाई और अब प्रैक्टिस प्रभावित होने लगी थी।

उन्होंने अपने पिता का ट्रांसफर अपने ही शहर में करवाने का सोचा। इसके लिए जब वह अधिकारियों से बात करने गए तो ना तो वह ठीक से बात कर रहे थें और ना ही ट्रांसफर से सम्बंधित कोई निर्देश दे रहे थें। अधिकारियों के इस रवैये ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जब मैं पढ़ा लिखा डॉक्टर हूँ तो ये लोग मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं फिर ये लोग आम आदमी के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे।

IAS-Dheeraj-Kumar-Singh

इन सारी बातों ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया और उसी समय उन्होंने यह निर्णय कर लिया कि अब वह सिस्टम में बैठकर सिस्टम को बदलेंगे। उसी समय मेडिकल की नौकरी छोड़कर यूपीएससी में की परीक्षा में बैठने पास करने का संकल्प ले लिया।

उनके अचानक लिए गए इस फैसले से परिवार वाले और उनके दोस्त काफ़ी आश्चर्यचकित हो गए और उन्हें समझाने लगे कि इतना अच्छा जॉब है इतनी अच्छी पैकेज है तुम्हें दूसरे लाइन में जाने की क्या ज़रूरत है! लेकिन धीरज IAS ऑफिसर बनने को लेकर दृढ़ संकल्पित हो गए थें।

IAS-Dheeraj-Kumar-Singh

उन्होंने उनकी बातों पर ध्यान ना देते हुए पूरे मेहनत और लगन के साथ तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जिसके लिए उन्होंने कोचिंग की भी मदद ली। उनका कठिन परिश्रम रंग लाया और उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 2019 के UPSC एक्जाम में 64 वां रैंक प्राप्त कर लिया। आज उनके परिवार वालों और दोस्तों के साथ-साथ पूरे देश को उन पर गर्व है।

यह भी पढ़ें

Most Popular