Homeप्रेरणासेल्फ स्टडी और यूट्यूब से पढ़ाई करके रोमा ने किया UPSC टॉप,...

सेल्फ स्टडी और यूट्यूब से पढ़ाई करके रोमा ने किया UPSC टॉप, जानिए उनकी तैयारी का अनोखा तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS Roma Srivastava – जब भी हम UPSC टॉपर्स के बारे में पढ़ते हैं या उनके इंटरव्यू देखते-सुनते हैं, तो ज्यादातर प्रतिभागियों का यही कहना होता है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने सोचा मीडिया को बाय-बाय कह दिया था। कुछ प्रतिभागी कहते हैं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स भी डिलीट कर दिये थे, क्योंकि इन सभी चीजों में बहुत टाइम वेस्ट होता है, इसलिए सोशल मीडिया से दूर रहकर पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाना चाहिए इत्यादि … पर इन सभी बातों के विपरीत UPSC परीक्षा देने वाली एक ऐसी प्रतिभागी हैं, जिन्होंने अपनी कामयाबी की वज़ह सेल्फ स्टडी के साथ सोशल मीडिया के ही एक लोकप्रिय पार्ट यूट्यूब को भी बताया।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करना बहुत सुविधाजनक होता है। तैयारी के समय हमें जहाँ पर भी दिक्कत आती है, वह नेट पर समझ कर पढ़ सकते हैं। हम बात कर रहे हैं रोमा श्रीवास्तव (IAS Roma Srivastava) की, जिन्होंने पढ़ाई के लिए कोचिंग पर पैसे बर्बाद करने की बजाय सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठाया। परीक्षा की तैयारी के समय उनको जो भी दिक्कत आई या जो भी टॉपिक समझ नहीं आ रहा था, उसे यूट्यूब पर सर्च करके समझ लिया।

पहले अन्य सर्विसेज के लिए हुआ था सलेक्शन, पर रोमा बनना चाहती थीं IAS

रोमा (IAS Roma Srivastava) ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें यह मनोवांछित सफलता चौथी कोशिश के बाद 2019 में मिली। हालांकि पहले भी 2 बार वे UPSC सीएसई परीक्षा में चयनित हो चुकी हैं, जहाँ उनकी रैंक के अनुसार सेवाएँ दी गयी थी। जब वर्ष 2017 में पहली बार उनका सिलेक्शन हुआ तब उन्हें इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम की सेवा मिली थी, पर रोमा इस सर्विस को ज्वाइन नहीं करना चाहती थीं। अतः उन्होंने पुनः एग्जाम दिया, फिर वर्ष 2018 में फिर से उनका सिलेक्शन हुआ और इस बार उनकी रैंक के अनुसार IPS सर्विसेज मिली। रोमा इससे भी संतुष्ट नहीं हुईं और उन्होंने एक बार फिर से कोशिश की।

कड़ी मेहनत के बाद, वर्ष 2019 में रोमा ने 70वीं रैंक से UPSC परीक्षा में टॉप किया और उनका सलेक्शन अपनी पसंद की सेवा IAS के लिए हो गया। रोमा ने कुल चार बार परीक्षा दी, जिनमें से 3 बार उनका सलेक्शन भी हुआ। ख़ास बात तो यह है कि रोमा ने बिना किसी कोचिंग, ख़ुद ही अपनी तैयारी की और अपने दम पर सफलता हासिल की।

IAS Roma Srivastava का इंटरव्यू वीडियो देखें

इस तरह की परीक्षा की तैयारी (IAS Roma Srivastava)

रोमा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के 3 स्टेप्स होते हैं जिसमें सबसे पहले होती है प्री परीक्षा। इस परीक्षा के लिए रोमा सुझाव देती हैं कि आप सिर्फ़ कट-ऑफ मार्क्स प्राप्त करने पर ध्यान दीजिए, क्योंकि इस परीक्षा से मेरिट नहीं बनने वाली। वैसे तो हर वर्ष लाखों प्रतिभागी यह परीक्षा देते हैं और यह इतनी आसान भी नहीं होती है।

प्री एग्जाम की तैयारी के लिए रोमा का कहना है कि आपको स्टैंडर्ड बुक्स पढ़नी चाहिए और इनके साथ ही टेस्ट पेपर हल करने पर ख़ास ध्यान देना चाहिए। जब आपकी परीक्षा की तैयारी पूरी हो जाए, तब बहुत से टेस्ट पेपर सॉल्व कीजिए। ऐसा करने से आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी और आपको अपनी कमियाँ पता चल जाएंगी।

रोमा बताती हैं कि उन्होंने भी प्री एग्जाम से पूर्व 50 से 60 मॉक टेस्ट दिए थे। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग और MBA करने की वज़ह से सी-सैट के लिए उन्हें कुछ ख़ास तैयारी की आवश्यकता नहीं हुई। उन्होंने GS की तैयारी के लिए ज़्यादा मेहनत की। जिसके लिए उन्होंने इंटरनेट की मदद से किताबों की सूची भी निकाली और फिर पिछले साल के पेपर देखकर समझा कि किस प्रकार से तैयारी करनी है। रोम साइंस की छात्रा रहीं थीं, इस वज़ह से आर्ट्स में उन्हें परेशानी आ रही थी, जिसे समझने के लिए रोमा ने यूट्यूब की मदद ली। फिर तो यूट्यूब के माध्यम से उन्होंने तैयारी के दौरान जो भी टॉपिक समझ नहीं आया, उसे पढ़ा और समझा।

कोचिंग नहीं ली, इंटरनेट और यूट्यूब से सीखा

रोमा ने तैयारी के लिए अपने ख़ास तरीके बताते हुए कहा कि प्री परीक्षा में आपको इस तरह के प्रश्नों की तैयारी करके आना चाहिए जिससे आपका चयन सुनिश्चित हो जाए। ऐसा करने से प्री देने के पश्चात परिणाम का इंतज़ार करते हुए टाइम बर्बाद ना करना पड़े तथा आप उसी वक़्त से मेन्स की तैयारी भी स्टार्ट कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी टॉपिक क्या सब्जेक्ट उन्हें समझने में दिक्कत आती थी, उसे वे यूट्यूब पर सर्च करके समझती थीं, क्योंकि यूट्यूब में हर सब्जेक्ट के लेक्चर दिए हुए होते हैं। यह लेक्चर अनुभवी फैकल्टी द्वारा ही समझाए जाते हैं। फिर भी यदि कुछ समझ नहीं आता तो दूसरी वेबसाइट्स से समझ लिया करती थीं।

रोमा (IAS Roma Srivastava) ने कहा कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए कोई कोचिंग नहीं ली और केवल यूट्यूब और वेबसाइट्स से ही सीखा। वे कहती हैं कि उनके पास टाइम बहुत कम होता था, अतः उन्हें फिजिकल पेपर पढ़ने का टाइम नहीं मिलता था, तो फिजिकल पेपर पढ़ने की बजाय उन्होंने ऐसी वेब साइट्स से तैयारी की जो विशेष रूप से आईएएस एग्जाम की तैयारी करवाते हैं। इन वेबसाइट्स प्रतिदिन सारे दिन के करेंट अफेयर्स का कंपाइलेशन भी आ जाता है, इसी से उन्होंने करंट अफेयर्स पढ़े।

वे बताती हैं कि फिजिकल पेपर पढ़ने में बहुत समय लग जाता है और आपको ख़ुद ही निर्धारित करना पड़ता है कि इसमें से आपको क्या पढ़ना है और क्या छोड़ना है। परन्तु आईएएस की परीक्षा की तैयारी करवाने वाली वेबसाइट्स पर सिर्फ़ काम का ही मैटीरियल दिया जाता है। जिससे रोमा खाना खाते समय और अपने दूसरे काम निपटाते समय भी सुनती रहती थीं। ऐसा करने से उनका टाइम भी बचता था और तैयारी भी पूरी हो जाती थी। रोमा ने सारे विषयों को एक साथ महत्त्व दिया और सिलेबस के अनुसार तैयारी पूरी की। इस प्रकार से उन्होंने ना केवल एक बार बल्कि तीन बार यह परीक्षा पास की थी।

IAS ऑफिसर रोमा श्रीवास्तव (IAS Roma Srivastava) की यह सक्सेस स्टोरी सभी छात्रों को मोटिवेट करेगी और साथ ही इससे यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) दे रहे प्रतिभागियों को सीख मिलेगी की सोशल मीडिया का उपयोग अगर सही तरीके से किया जाए तो वह बहुत फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular