2023 Hyundai i20 Facelift : भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक हुंडई i20 का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने शुक्रवार को इसका पहला टीजर जारी किया है।
टीजर में i20 फेसलिफ्ट के सामने का हिस्सा दिखाई दे रहा है। इसमें नई डिजाइन वाली हेडलाइट्स, फ्रंट ग्रिल और बंपर दिया गया है। हेडलाइट्स में LED डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्टर शामिल हैं। फ्रंट ग्रिल को भी नए डिजाइन में बनाया गया है। इसमें क्रोम पट्टी के साथ एक बड़ा ग्रिल दिया गया है। बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। इसमें फॉग लैंप के साथ एक बड़ा एयर डैम दिया गया है।
New launch alert! The new Hyundai i20 is about to arrive in a new avatar. Stay tuned for more updates!#Hyundai #HyundaiIndia #I20 #BornMagnetic #Iami20 #NewHyundaiI20 #ComingSoon #ILoveHyundai pic.twitter.com/Aj0PUz4ldS
— Hyundai India (@HyundaiIndia) September 1, 2023
i20 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बदलाव किए जाएंगे। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। पावरट्रेन के मामले में i20 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान इंजन विकल्प दिए जाएंगे। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प शामिल हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन दिया जाएगा। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
हुंडई i20 फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली बढ़ सकती है। मौजूदा i20 की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
i20 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज जैसी हैचबैक कारों से मुकाबला करना होगा।
Read Also: भारतीय बाजार में Isuzu D-Max S-Cab Z पिकअप ट्रक की एंट्री, जानिए कीमत और फीचर्स