Homeन्यूज़मर्सीडीज में बनाया चिड़िया ने अपना घोंसला, दुबई प्रिंस ने सुरक्षा के...

मर्सीडीज में बनाया चिड़िया ने अपना घोंसला, दुबई प्रिंस ने सुरक्षा के लिए किया कार का त्याग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों पशु पक्षियों से हर किसी को प्रेम होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो उन्हें मारने पर ज्यादा जोर देते है. पशु पक्षियों के द्वारा हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है. पर मनुष्य इनका ही सर्वनाश करने में लगे हुए है. आये दिन सोशल मिडिया पर हमे इस तरह की खबरे सुनने को मिलती है जब चलती गाडी के नीचे किसी पशु या पक्षी ने अपनी जान दे दी हो. 

ज्यादातर पशु और पक्षियों की हत्या मानव द्वारा की जा रही है. वहीँ दूसरी तरफ बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो जानवरों से बहुत प्यार करते है. ऐसे लोग पशु पक्षियों को अपने परिवार की तरह समझते है और उनका पूरा ध्यान भी रखते है. इन दिनों सोशल मिडिया पर एक  विडियो खूब वायरल हो रहा है. ये विडियो दुबई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का है.

Dubai Prince
Image Source- Facebook

चिड़िया ने दिए कार में अंडे 

प्रिंस की कार में चिड़िया ने अपना घोंसला बना दिया है. जिसके बाद प्रिंस ने अपनी कार का त्याग कर दिया है. उनका कहना है कि चिड़िया जब तक अपना परिवार बड़ा नही कर लेती वे इस कार को नही चलाएंगे. वे चाहते है कि चिड़िया और उसके अन्डो को किसी तरह का कोई नुक्सान न पहुंचे. इसी वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए कार नहीं चलाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रिंस ने अपने यहाँ काम करने वाले सभी लोगो को कह दिया है कि वे भी इस गाडी से दूर रहे. जब तक चिड़िया के बच्चे उड़ने लायक नही हो जाते कोई भी इस गाडी के पास नही आएगा.

Bird Nest
Image Source- Instagram

मर्सीडीज में बनाया घोंसला 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिड़िया ने प्रिंस की मर्सीडीज की विंडशील्ड पर अपना घोंसला बना दिया है. प्रिंस जब अपनी कार में बैठे तो उनकी नजर चिड़िया के घौंसले पर पड़ी. प्रिंस जल्दी से उठकर बाहर निकल गये. इतने में उन्होंने देखा कि एक चिड़िया उडकर कार के अंदर आ गयी. चिड़िया का उसके बच्चो के साथ प्रेम देखकर प्रिंस ने ये फैसला किया कि वे उन्हें परेशान नही करेंगे. इसलिए उन्होंने अपनी कार को साइड में लगाया और कुछ समय के लिए अपनी कार का त्याग कर दिया. 

प्रिंस ने इस पूरी घटना का विडियो सोशल मिडिया पर अपलोड किया है. लोग इस विडियो को देखकर उनकी काफी तारीफ़ कर रहे है. प्रिंस ने चिड़िया और उसके बच्चो के लिए अपनी महंगी कार का त्याग किया है. प्रिंस चाहते है कि चिड़िया और उसके बच्चो को किसी तरह का कोई नुक्सान न हो इसलिए उन्होंने कार को किनारे में ले जाकर पार्क किया. प्रिंस जैसे लोग आजकल बहुत कम ही मिलते है. 

इस वतर्मान समय में तो जब पक्षी पेड़ पौधो पर अपना घोंसला बनाते है तो लोग उस पेड़ को काट देते है या फिर हिला देते है जिससे पक्षी के अंडे नष्ट हो जाते है. कई बार तो जाने अनजाने में हमसे पक्षियों के अंडे तोड़ने का पाप भी हो जाता है. पक्षी अक्सर अपना घोंसला पेड़ की शाखाओं पर बनाते है लेकिन यहाँ उनके घोंसले सुरक्षित नही होते है. छोटे बच्चे भी पत्थर मारकर उनके घोंसलों को फोड़ देते है. 

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular