Homeबिज़नेसSBI बैंक में कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता, जानें...

SBI बैंक में कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता, जानें पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya samriddhi Yojana) चलाई जा रही है, जिसके तहत बेटी के नाम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खाता खुलवाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए बच्ची का बर्थ सेर्टिफिकेट और फोटो सबसे अनिवार्य दस्तावेज होता है, जिसे बैंक में जमा करवाना होता है। इसके अलावा माता-पिता को आईडी और एड्रेस प्रूफ देना पड़ता है, जिसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की कॉपी जमा करवा सकते हैं।

बैंक में कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि खाता?

इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आप स्टेट बैंक की किसी भी नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं, जहाँ सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म उपलब्ध होता है। इस फॉर्म में बच्ची और उसके माता-पिता से जुड़ी जानकारी देनी पड़ती है, जबकि बच्ची और परिजनों की पासपोर्ट साइज तस्वीर चिपकानी होती है।

इतना ही नहीं फॉर्म के साथ बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता के आईडी व एड्रेस प्रूफ के दस्तावेज भी लगाए जाते हैं, जबकि फॉर्म जमा करने पर 1 हजार रुपए कैश जमा करवाना होता है। इस तरह आप अपनी बेटी के नाम पर स्टेट बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं, जिसके लिए अभिवावक का पहले से बैंक खाता होना अनिवार्य नहीं है।

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे

अगर आप स्टेट बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाते हैं, तो बैंक की तरफ से सालाना 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। ऐसे में जब 21 साल बाद पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी, तो खाते से पैसे निकालने तक उसमें अतिरिक्त ब्याज की रकम जुड़ती जाएगी।

सुकन्या समृद्धि खाता में कम से कम 250 रुपए जमा करवाने की सुविधा है, जिसकी वजह से ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से कम या ज्यादा रकम जमा करवा सकता है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो सुकन्या समृद्धि खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं, जबकि इस योजना के तहत अकाउंट में जमा होने वाले पैसों पर टैक्स नहीं लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता, हर महीने 250 रुपए जमा करके पाए 15 लाख रुपए

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular