How to Earn Money Online : आज के आधुनिक दौर में लोग शिक्षा और टेक्निकल चीजों को सीखने में काफी पैसा व समय बर्बाद करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अपनी प्रतिभा के हिसाब से नौकरी नहीं मिल पाती है। यही वजह है कि देश में कई युवा बेरोजगार हैं, जो कमाई के बेहतर तरीके की तलाश कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप चाहे तो घर बैठे सिर्फ स्मार्ट फोन की मदद से पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। दरअसल विश्व में बहुत-सी वेबसाइट यह दावा करती हैं, वह ग्राहकों को मेल पढ़ने और नए अकाउंट खुलवाने के बदले सैलेरी देती है।
स्मार्ट फोन और लैपटॉप से घर बैठे कमाई
ऐसे में अगर आप घर बैठे इन वेबसाइट्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके पास स्मार्ट फोन, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यह ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल आज के आधुनिक दौर में ज्यादातर युवा करते हैं। इसके बाद आपको उन वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाना होगा, जो मेल बढ़ने और नए ग्राहकों को जोड़ने पर पैसे देती हैं।
Read Also: गाँव हो या शहर कम पैसों में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
मैट्रिक्समेल (MatrixMail)
यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके जरिए आप रोजाना मेल पढ़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर विश्व के अलग-अलग देशों से ग्राहक जुड़े हुए होते हैं, जो मेल पढ़ते हैं और उसके बदले कंपनी उन्हें कमीशन देती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह वेबसाइज विजिट के जरिए पैसे कमाती है और फिर उसी कमाई में से लोगों को उनका शेयर देती है। मैट्रिक्समेल वेबसाइट के जरिए आप एक घंटे में लगभग 3 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।
पैसा लाइव (Paisa Live)
इसी प्रकार पैसा लाइव नामक वेबसाइट पर भी रोजाना सैकड़ों विजिटर्स आते हैं, जो एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती है। इस वेबसाइट पर लॉग इन करते ही ग्राहक के खाते में 99 रुपए आ जाते हैं, जबकि वेबसाइट पर अन्य लोगों के जोड़ने पर अलग से कमीशन मिलता है। आप पैसा लाइव वेबसाइट पर एक मेल पढ़कर 25 पैसे से 5 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं, जो हर 15 दिन बाद अपने ग्राहकों को चेक के जरिए पेमेंट करती है।
इस तरह आप इन वेबसाइट पर मेल पढ़कर रोजाना अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, जिससे आपको हर महीने 20 से 30 हजार रुपए आराम से मिल जाएंगे। लेकिन इस तरह की किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उनके बारे में जरूरी जानकारी इकट्ठा कर लें, क्योंकि ऐसे मामलों में कई बार ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी भी हो जाती है।
Read Also: 50 हजार रुपए खर्च करके शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होंगी 10 लाख रुपए की कमाई