Grow Mogra Plant at Home: भारत में मोगरे (Mogra) के फूल से बना गजरा बहुत ज्यादा मशहूर है, क्योंकि उसमें से बहुत ही प्यारी और सौंधी खुशबू आती है। इसके अलावा मोगरे के फूल को पूजा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी बाज़ार में कीमत काफी ज्यादा होती है।
दरअसल मोगरे (Mogra) का फूल कई औषधीय गुण से भरपूर होता है, जो त्वचा और बालों सम्बंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। ऐसे में कई लोग घर पर मोगरे का फूल लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें गार्डनिंग (Gardening) का सही तरीका मालूम नहीं होता है। तो आइए जानते हैं घर पर कैसे उगाए मोगरे का पौधा। How to Grow Mogra Plant at Home
मोगरा का पौधा गमले में कैसे लगाएं? (How to Grow Mogra Plant in Pot)
अगर आप घर पर मोगरे का पौधा (Grow Mogra Plant at Home) लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नर्सरी से पौधा खरीद सकते हैं। इसके अलावा मोगरे के पौधों के विकसित करने के लिए उसकी कटिंग भी लगाई जा सकती है, जो कुछ ही दिनों में टहनी से पौधे के रूप में विकसित होने लगती है।
ऐसे में अगर आपको मोगरे के पौधे (Mogra Plant) की कटिंग नहीं मिलती है, तो नर्सरी से मोगरे का पौधा लेकर आ सकते हैं। नर्सरी में मोगरे की 7 से 8 प्रकार की अलग-अलग किस्में मिल जाती हैं, जिसमें उगने वाले फूलों की खुशबू बहुत ही मनमोहक होती है।
मोगरे का पौधा लगाने के लिए एक मध्यम आकार के गमले को मिट्टी और खाद को अच्छी तरह से मिलकर भर लें और फिर उसमें मोगरे का पौधा या कटिंग लगाकर थोड़ी-सी मात्रा में पानी का छिड़क दीजिए। इसके बाद मोगरे के गमले को हल्की धूप वाले स्थान पर रख दीजिए, जो 45 से 60 दिनों के अंदर विकसित होने लगेगा।
आपको बता दें कि मोगरे का पौधा (Mogra) हमेशा मिट्टी के गमले में ही लगाना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक के गमले में पौधा अच्छी तरह से विकसित नहीं हो पाता है। दरअसल प्लास्टिक के पौधे को धूप में रखने पर उसमें हीट जनरेट होती है, जो जड़ों तक पहुँच कर उन्हें जला देने का काम करती है। इसलिए मोगरे का पौधा लगाने के लिए मिट्टी का गमला सबसे बेहतरीन माना जाता है।
कीड़े लगने की रहती है संभावना
मोगरे (Mogra) के पौदे में डेढ़ से दो महीने बाद ही फूल आने शुरू हो जाते हैं, जो अपने आसपास के वातावरण बहुत ही मनमोहक और अच्छी खुशबू फैलाने लगते हैं। ऐसे में पौधे पर मोगरे के फूल लग जाने के बाद उसमें कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए उन्हें हटाने के लिए आप कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल मोगरे के फूल की खुशबू कीट पतंगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, जबकि पौधे में ज्यादा नमी होने की स्थिति में इसमें दीमक यानी टरमाइट लग सकती है। इसलिए मोगरे के पौधे पर डाले जाने वाले पानी में 5 से 6 बूंद केमिलक मिलाया जा सकता है, जिससे पौधे पर दीमक या अन्य कीड़े नहीं लगते हैं।
इसके अलावा आप चाहे तो घर पर बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल करके घरेलू कीटनाशक तैयार कर सकते हैं, जिसे 10 से 20 दिन के गैप के बाद मोगरे के पौधे पर छिड़का जा सकता है, जिससे पौधे पर लगभग 5 महीने तक कोई कीट पतंगे नहीं लगते हैं।
इसके अलावा मोगरे के पौधे को बहुत ज्यादा पानी या धूप की जरूरत नहीं होती है, इसलिए आपको इस बात ध्यान रखना होगा कि गमले में बहुत ज्यादा पानी इकट्ठा न हो और न ही उसके ऊपर कड़क धूप पड़े। खासतौर से बरसात के मौसम में मोगरे के गमले में पानी जमा हो जाता है, जिसकी वजह से पौधे की जड़े गलने और सड़ने लगती हैं।
गर्मियों में लगते हैं खुशबूदार फूल
मोगरे के पौधे (Mogra Plant) के विकसित होने के लिए मार्च से जुलाई के बीच का वक्त सबसे बेहतरीन माना जाता है, क्योंकि इस समय में पौधे पर मोगरे के फूलों की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और यह लगातार खिलते रहते हैं। लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है, मोगरे के पौधे पर फूल लगना कम हो जाते हैं।
इसलिए बरसात के मौसम में मोगरे के पौधे (Mogra Plant) को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, जो ज्यादा पानी के संपर्क में आने की वजह से खराब होने लगता है। वहीं मोगरे के पौधे के पूरे दिन में लगभग 2 से 3 घंटे की हल्की धूप में रखना चाहिए, ताकि पौधा अच्छी तरह से विकसित हो सके।
मोगरे के पौधे की देखभाल (Care of Mogra Plant)
मोगरे के पौधे (Mogra Plant) के बहुत देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए आपको इसकी मिट्टी में हर डेढ़ महीने बाद खाद डालनी होगी। इसके अलावा मोरगे का पौधा जब 1 से 2 साल पुराना हो जाए, तो उसकी टहनियों की समय-समय पर कटिंग करना बेहद जरूरी होता है।
ऐसा करने से पौधे को विकसित होने के लिए अत्यधिक जगह मिलती है, जबकि उसमें लगने वाले मोगरे के फूलों की संख्या बढ़ जाती है। आपको पौधे की जितनी ज्यादा कटिंग करेंगे, उसमें उतने ही ज्यादा फूल लगते रहेंगे। जिनका इस्तेमाल आप गजरा बनाने से लेकर पूजा और अपने सौंदर्य को निखरने के लिए कर सकते हैं।
मोगरा का फूल क्या काम आता है? (Benefits of Mogra)
आपके घर पर मोगरे का पौधा (Mogra Plant) होगा, तो आप उसके फूलों का इस्तेमाल करके अपने सौंदर्य को निखार सकते हैं। मोगरे के फूल में औषधिय गुण पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ त्वचा को जवान बनाए रखने में भी मददगार होते हैं।
ऐसे में आप नारियल के तेल में मोगरे के फूल मिलाकर ऑयलिंग कर सकते हैं, जिससे बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और वह लंबे, मजबूत व मुलायम होते हैं। इसके अलावा मोगरे के फूल से तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं, जबकि त्वचा जवान और चमकदार हो जाती है।