HomeTravelवेटिंग टिकट पर कर रहे हैं सफर, चलती ट्रेन में ऑनलाइन यूं...

वेटिंग टिकट पर कर रहे हैं सफर, चलती ट्रेन में ऑनलाइन यूं पता करें कौन सी बर्थ है खाली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway News: भारतीय रेलवे में सफर करना काफी सस्ता और सुविधाजनक है, लेकिन भारी भीड़ होने की वजह से अक्सर यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसे में ट्रेन में वेटिंग टिकट पर सफर करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि यात्री को खाली सीट पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है।

लेकिन आज के आधुनिक युग में वेटिंग टिकट पर ट्रेन में सीट ढूँढना काफी आसान हो गया है, जिसके लिए आपको सिर्फ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बर्थ स्टेटस चेक (Berth Status) करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको खाली सीट्स से जुड़ी सारी डिटेल मिल जाएगी, जिसके बाद आप उस सीट को अपने नाम पर रिजर्व करवा सकते हैं।

ऑनलाइन कंफर्म करें वेटिंग टिकट

अगर आप ट्रेन में वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे हैं और खाली सीट की जानकारी (Berth Status) प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टीटीई के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉन इन करना होगा।

Read Also: रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब दूसरे व्यक्ति के टिकट पर ऐसे कर सकते हैं यात्रा, नहीं परेशान करेगा TTE

इस वेबसाइट को ओपन करते ही होम पेज पर बुक टिकट का विकल्प मौजूद होता है, जिसके ऊपर क्लिक करने पर पीएनआर स्टेटस और चार्ट / वैकेंसी का ऑप्शन दिखाई देता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल के नाम से एक नया टैब ओपन हो जाता है।

इस टैब के ओपन होने पर आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत अन्य प्रकार की जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा, जिसके आप क्लास और कोच के आधार पर खाली सीट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस टैब में आपको किस कोच या क्लास में कौन-सी सीट खाली है, इसकी पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

इसके बाद आप अपनी मनपसंद सीट का चुनाव करके उसे अपने नाम पर रिजर्व कर सकते हैं, जिसके लिए आपको टीटीई के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने स्मार्ट फोन में IRCTC की वेबसाइट पर लॉन इन करके इस काम को खुद ही पूरा सकते हैं, जिसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular