IPL 2022 Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का बिगुल बज चुका है। 26 मार्च 2022 से आईपीएल मैचेस की शुरूआत होने जा रही है। शनिवार की शाम आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK Vs KKR) के बीच खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही IPL के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ गयी। बीसीसीआई ने आईपीएल के मैचों के लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल के सभी 70 लीग मैच मुंबई के तीन और पुणे के एक स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए इस बार सभी ग्राउंड में 25 फीसदी दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कोरोना काल के बीच आईपीएल के मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी, जो अब इस टूर्नामेंट के साथ हटाई जा रही है।
कैसे करें आईपीएल के लिए टिकट बुक? (IPL 2022 Tickets)
आईपीएल के लिए टिकट बुकिंग की सेवा 23 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। टिकट बुक करने के लिए आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर जा कर आप टिकट की बुकिंग सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अलावा www.BookMyShow.com पर भी आपको टिकट्स उपलब्ध हो जाएंगे।
कितनी होगी आईपीएल टिकट की कीमत
आईपीएल के टिकट रेट्स की बात करें तो बुक माइ शो (Book My Show) की वेबसाइट के अनुसार 26 मार्च को होने वाले मैच के लिए 4 तरह के टिकट उपलब्ध है। इन चार तरह के टिकट के दाम कुछ इस प्रकार हैं- 2500, 3000, 3500 और 4000 रुपये। इससे अलग बाकी मैचों और स्टेडियम की बात करें तो आईपीएल के टिकट के दाम 800 से शुरू हो कर 4000 रुपये तक हैं।
केवल 25 फीसदी लोगों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री
कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद सभी ग्राउंड्स पर 25 फीसदी दर्शकों को ही मैच देखने की अनुमति दी जाएगी। मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही सीसीआई स्टेडियम और एमसीए स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें – वाहन चालकों के हित में Nitin Gadkari ने की बड़ी घोषणा, अब सफर में पैसे और समय दोनों बचा पाएंगे आप