National Girlfriend Day : आज 1 अगस्त को दुनिया भर में गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है, जिसके तहत लड़के अपनी प्रेमिका को गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस नेशनल गर्लफ्रेंड डे की शुरुआत कैसे हुई थी और इस दिन को सेलिब्रेट करने की असल वजह क्या है।
National Girlfriend Day
वैसे तो गर्लफ्रेंड डे की शुरुआत को लेकर कोई प्रचलित इतिहास या दस्तावेज नहीं मिलते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि National Girlfriend Day की शुरआत साल 2002 में हुई थी। दरअसल उस साल गर्लफ्रेंड्स गेटा-वे नामक एक पुस्तक प्रकाशित हुई थी, जिसमें लेखक ने अलग-अलग लव स्टोरीज़ का जिक्र किया था।
ऐसे में गर्लफ्रेंड्स गेटा-वे किताब को पढ़ने के बाद युवाओं के दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों न अपनी प्रेमिका की खुशी के लिए एक दिन तय किया जाए, जिसके तहत साल 2002 में पहली बार 1 अगस्त को गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) सेलिब्रेट किया गया था। इसके बाद से हर साल यह दिन उन लड़कियों के लिए खास होता है, जो किसी लड़के को डेट कर रही होती हैं।
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि National Girlfriend Day की शुरुआत के पीछे सुसान नामक महिला का हाथ है, जो एक फेमस वेबसाइट की मालिकन है। वह चाहती थी कि लड़कियाँ एक दूसरे के प्रति प्रेम और आभार की भावना व्यक्त करें, जिसके तहत सुसान ने 1 अगस्त को National Girlfriend Day की शुरुआत की थी। यहाँ गर्लफ्रेंड का अर्थ प्रेमिका से नहीं बल्कि लड़की दोस्त से था, जिसके तहत लड़कियाँ अपनी महिला मित्र के साथ वक्त बिताती थी और वह एक दूसरे को गिफ्ट्स देती थी।
Friendship Day 2023 Date : भारत में कब मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, जानें तारीख और इतिहास