2023 New Bullet 350 vs Old Classic Bullet 350 : हमारे देश में रॉयल एनफील्ड एक बहुत ही चर्चित बाइक मेकिंग कंपनी है, जिसकी क्लासिक 350 को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि रॉयल एनफील्ड में हाल ही में एक नई बाइक को मार्केट में पेश किया है, जिसका नाम बुलेट 350 (2023 New Bullet 350) रखा गया है और इस बाइक की तुलना क्लासिक 350 (Old Classic Bullet 350) से की जा रही है।
2023 New Bullet 350 vs Old Classic Bullet 350
राइडर्स ने इन दोनों बाइकों को न्यू बुलेट और ओल्ड बुलेट (New Bullet and Old Bullet) का नाम दिया है, जबकि इन दोनों की तुलना करके बेस्ट बाइक की तलाश की जा रही है। ऐसे में अगर ओल्ड बुलेट की बात करें, तो उसका डिजाइन काफी नॉर्मल लेकिन दमदार लगता है। वहीं न्यू बुलेट में राउंड एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है, जिसकी वजह से न्यू बुलेट ज्यादा आकर्षक लगती है।
ओल्ड बुलेट में टू पीस सीट मौजूद है, जबकि न्यू बुलेट में सिंगल पीस सीट दी गई और अगर किसी व्यक्ति को टू पीस सीज चाहिए तो उसे अलग से पैसे खर्च करके सीट को लगवाना होगा। ओल्ड बुलेट में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर था, जबकि नई बुलेट में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलती है और उसमें नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
दोनों ही बुलेट का इंजन काफी दमदार है। हालांकि न्यू बुलेट का इंजन तगड़े J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, उसमें सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 349 सीसी का इंजन मौजूद है और एयर कूल्ड होने की वजह से बाइक को ज्यादा पावर मिलती है। New Bullet 350 के टायर में ब्रेकिंग सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं
इसके अलावा ओल्ड और न्यू बुलेट की कीमतों और कलर ऑप्शन में भी फर्क देखने को मिलता है, जहाँ पुरानी बुलेट को स्टैंडर्ड, KS और ES वर्जन में लॉन्च किया गया था। वहीं न्यू बुलेट 350 को मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड जैसे वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 1.73 लाख रुपए से 2.15 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है।
Read Also: Royal Enfield EV : कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक, सिद्धार्थ लाल ने दी जानकारी