Homeज्ञानमच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किया गया था एसी का आविष्कार,...

मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किया गया था एसी का आविष्कार, बेहद दिलचस्प है कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Story Behind Invention of AC: इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है, जिससे राहत पाने के लिए लोग घर और ऑफिस में एसी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि दिन भर एसी चलाने की वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है, लेकिन शहरों में बढ़ती गर्मी से बचने के लिए एसी ही लोगों का एकमात्र सहारा होता है।

ऐसे में कभी न कभी आपके मन में यह ख्याल जरूर आता होगा कि एसी का आविष्कार करने वाले व्यक्ति ने आम लोगों के ऊपर कितना बड़ा उपकार किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी का आविष्कार गर्मी से राहत पाने के लिए नहीं बल्कि मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किया गया था।

मच्छरों की वजह से हुआ था एसी का आविष्कार (How AC was invented)

आज के दौर में एसी हर किसी का मनपसंद इलेक्ट्रोनिक आइटम है, जिसका इस्तेमाल गर्मी से राहत पाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता ह। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एसी का आविष्कार गर्मी से राहत पाने के लिए नहीं, बल्कि मच्छरों से छुटकारा पाने के मकसद से किया गया था। इसे भी पढ़ें – जानें कैसे अस्तित्व में आया था आइना, जो हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया

दअसल 19वीं शताब्दी के दौरान अमेरिका में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी, जिसकी वजह से लोग घातक बीमारियों का शिकार होने लगे थे। खासतौर से फ्लोरिडा शहर में हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे थे, क्योंकि वहाँ बहुत ज्यादा मात्रा में दलदल मौजूद थे।

ऐसे में मच्छरों से निजात पाने के लिए स्थानीय डॉक्टर और आविष्कार John Gorrie ने खास तरह की मशीन बनाने का फैसला किया, जिसे दलदल को सूखाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। इस तरह साल 1841 में डॉक्टर जॉन को ठंडी हवा फेंकने वाली मशीन के बारे में सोचा, जो दलदल को तेजी से सूखा सकती थी।

इस आइडिया पर काम करते हुए डॉक्टर जॉन ने अमेरिका की अलग-अलग झीलों से बर्फ इकट्ठा की, जिसे ट्रांसपोर्ट के जरिए फ्लोरिडा के अस्पतालों तक पहुँचाया जाता था। लेकिन सिर्फ बर्फ का इस्तेमाल करके ठंडी हवा देने वाली मशीन को बना पाना आसान नहीं था, लिहाजा डॉक्टर जॉन को अपने आइडिया में कुछ बदलाव करने पड़े।

इसके बाद उन्होंने साल 1851 में एक एयर कंप्रेसर डिजाइन किया, जो पानी को बर्फ के रूप में जमा सकता था और उस बर्फ का इस्तेमाल करके ठंडी हवा को प्रवाहित किया जाता था। इस तरह डॉक्टर जॉन ने दुनिया का पहला एयर कंडीशनर बनाने में सफलता हासिल कर ली, जिसकी मदद से मच्छरों से छुटकारा मिल गया।

इस तरह कुछ दशकों डॉक्टर जॉन के द्वारा बनाए गए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता रहा, जिसके बाद आविष्कारक Willis Carrier ने एसी के कंसेप्ट पर काम किया और दुनिया को बिजली से चलने वाला पहला एयर कंडीशनर दिया। इस एसी को दलदल सुखाने के अलावा घरों को ठंडा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता था, जो धीरे-धीरे हमारे आधुनिक जीवन का हिस्सा बनता चला गया। इसे भी पढ़ें – पुराने जमाने में कबूतरों से भिजवाई जाती थी चिट्ठियां, जानें क्या था इसके पीछे का साइंटिफिक कारण

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular