Honda SP160 Launch Date : भारत की लोकप्रिय टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने नई मोटर साइकिल लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसके लिए आगामी 3 अगस्त की तारीख तय की गई है। इस बाइक में 150 से 180 सीसी के बीच का इंजन मिल सकता है, जिसमें शानदार फीचर्स और लुक देखने को मिल सकता है।
इस बाइक का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें टेल लाइट और इंडिकेटर को दिखाया गया है। इस टेल लाइट को बैटविंग डिजाइन में तैयार किया गया है, जबकि होंडा की नई बाइक का लुक स्पोर्टी हो सकता है। खबरों की मानें तो इस बाइक में 162 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 12.7 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Read Also: अगले महीने लॉन्च होंगी 3 दमदार बाइक, Hero, Honda और Royal Enfield के बीच होगा कड़ा मुकाबला
होंडा की इस नई बाइक को सिटी के साथ-साथ रूलर एरिया को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि कंपनी गाँव और कस्बों में भी अपने व्यापार को फैला सके। इस बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है, जिसमें एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडो मीटर समेत कई प्रकार के फीचर्स शामिल होंगे।
सिर्फ 18 हजार रुपए देकर घर लाएं न्यू चमचमाती Hero Splendor Plus, हाथ से न जाने दें मौका