Homeटेक & ऑटोHonda Motocompacto: होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सूटकेस' की तरह फोल्ड हो...

Honda Motocompacto: होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘सूटकेस’ की तरह फोल्ड हो जाता है, जानें खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Honda Motocompacto : भारत की भीड़भाड़ भरी सड़कों में स्कूटर चलाना काफी सुविधाजनक लगता है, क्योंकि इससे जाम में फंसने और समय बर्बाद होने की परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाती है। हालांकि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मौजूदा वाहनों के साथ नए-नए प्रयोग कर रही है, जिसके तहत होंडा ने सूटकेस की तरह दिखने वाले स्कूटर को इजाद किया है।

यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का, जिसका साइज बहुत ही कॉम्पैक्ट यानी सुविधाजनक रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सूटकेस की तरह पैक करके कार या फिर ट्रेन में आसानी से अपने साथ ले जाया जा सकता है, जबकि इसका डिजाइन काफी अलग और वजन बेहद कम है।

होंडा ने पेश किया शानदार स्कूटर

होंडा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोटोकोम्पैक्टो (Honda Motocompacto) नाम दिया है, जो एक तरह से फोल्डेबल स्कूटर होगा। यानी जिस तरह अभी तक मार्केट में लैपटॉप और मोबाइल को फोल्ड करने का ऑप्शन था, वहीं अब होंडा स्कूटर को फोल्ड करने का विकल्प दे रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के हैंडल, फूटपैग और साइड स्टैंड आसानी से फोल्ड हो जाते हैं, जबकि स्कूटर एक सूटकेस की शेप ले लेता है।

इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर में 490 वॉट की बैटरी दी गई है, जिसकी फुल स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं यग स्कूटर सिंगल चार्ज होने पर 19 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। सबसे बड़ी बात फोल्डेबल स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन सिर्फ 19 किलोग्राम है, जिसमें एक आरामादायक सीट लगी हुई है। इस स्कूटर का डिजाइन ऐसे तैयार किया गया है कि युवाओं से लेकर बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग भी इसे आसानी से चला सकते हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर स्कूटर को फोल्ड करके किसी बड़े वाहन के अंदर रखकर आसानी से सफर किया जा सकता है।

Read Also: डीजल कार खरीदने से पहले देख लें ये 5 कारें, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular